Tamil Nadu LS polls 2024: राधिका सरथकुमार के पास 53.45 करोड़ और विजया प्रभाकरन के पास 17.95 करोड़ रुपये की संपत्ति, नामांकन दाखिल किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2024 01:35 PM2024-03-26T13:35:01+5:302024-03-26T13:36:06+5:30

Tamil Nadu LS polls 2024: अभिनेत्री से नेता बनीं राधिका ने दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

Tamil Nadu LS polls 2024 R Radhika Sarathkumar worth Rs 53-45 crore V Vijaya Prabhakaran Rs 17-95 crore declared assets election affidavits | Tamil Nadu LS polls 2024: राधिका सरथकुमार के पास 53.45 करोड़ और विजया प्रभाकरन के पास 17.95 करोड़ रुपये की संपत्ति, नामांकन दाखिल किया

file photo

Highlights33.01 लाख रुपये नकद, 750 ग्राम सोना और पांच किलोग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं।अपनी ‘ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची’ का भाजपा में विलय किया था। राधिका ‘रादान मीडिया वर्क्स इंडिया लिमिटेड’ की प्रबंध निदेशक हैं।

Tamil Nadu LS polls 2024: तमिलनाडु की विरुधुनगर सीट से उम्मीदवार- आर राधिका सरथकुमार और अभिनेता एवं नेता विजयकांत (देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम) के बेटे वी विजया प्रभाकरन ने अपने-अपने चुनावी हलफनामों में क्रमश: 53.45 करोड़ रुपये और 17.95 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। अभिनेत्री से नेता बनीं राधिका ने दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

उनके पास 27,05,34,014 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 33.01 लाख रुपये नकद, 750 ग्राम सोना और पांच किलोग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं। राधिका अभिनेता एवं नेता आर सरथ कुमार की पत्नी हैं, जिन्होंने हाल में अपनी ‘ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची’ का भाजपा में विलय किया था। राधिका ‘रादान मीडिया वर्क्स इंडिया लिमिटेड’ की प्रबंध निदेशक हैं।

राधिका (61) की अचल संपत्ति का मूल्य 26,40,00,000 रुपये है और उनके हलफनामे के अनुसार उनकी कुल देनदारियां 14.79 करोड़ रुपये हैं। विजया प्रभाकरन के पास 2.50 लाख रुपये नकद, 192 ग्राम सोना एवं 560 ग्राम चांदी है और उनकी चल संपत्ति का मूल्य 11,38,04,371.54 रुपये है। चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहे चेन्नई के 33 वर्षीय उम्मीदवार की अचल संपत्ति का मूल्य 6,57,55,000 रुपये है। उन पर कुल 12,80,78,587 रुपये की देनदारी है।

Web Title: Tamil Nadu LS polls 2024 R Radhika Sarathkumar worth Rs 53-45 crore V Vijaya Prabhakaran Rs 17-95 crore declared assets election affidavits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे