CSK Vs PBKS: अगर आज 55 रन बनाने में सफल हुए रविंद्र जडेजा तो उनके नाम जुड़ जाएगा ये इतिहास

CSK Vs PBKS: भारतीय क्रिकेटर और ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा के नाम आज 55 रन बनाते ही ये इतिहास जुड़ जाएगा। आज पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच मैच हिमाचल प्रदेश में मैच हो रहा है।

By आकाश चौरसिया | Published: May 05, 2024 3:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देरविंद्र जडेजा आज अगर मैच में 55 रन बना लेते हैं तोउनके नाम होगा जुड़ जाएगा ये इतिहास इसलिए रविंद्र किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहेंगे

CSK Vs PBKS: भारतीय क्रिकेटर और ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा के नाम आज एक इतिहास जुड़ सकता है, अगर आज 55 रन IPL मैच में बना देते हैं। तो ऐसा करने वाले वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहले बल्लबाज हो जाएंगे, जो ऐसा कारनामे में सफल हो जाएंगे। हालांकि, आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहा है। 

अगर आज रविंद्र अपने मकसद में कामयाब होते हैं, तो वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 2000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे और साथ में 100 विकेट सफल हो गए। CSK द्वारा 2012 की लगाई गई बोली में जडेजा को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया, तब से अब तक जडेजा ने 182 मैच खेलते हुए अपनी धुंआधार ब्लेबाजी से कुल 1945 स्कोर फ्रेंचाइजी की ओर से बनाएं।  रविवार को खेले जाने वाले सीएसके IPL लीग 2024 का 11वां मैच खेलने जा रहा है, जडेजा को आज के इतिहास रचने के लिए मैच में सिर्फ 55 रन बनाने हैं। इसके साथ वो ऐसे पहले प्लेयर बन जाएंगे, जिसने 2000 रन लिया और विपक्षियों के 100 विकेट झटके। 

35 वर्षीय जडेजा ने CSK की ओर से खलते हुए 168 IPL मैचों में 1789 रन बनाए और 130 बल्लेबाजों को ऑउट किया। उन्होंने 14 चैंपियंस लीग टी-20 मैचों में उनके नाम 156 रन और 9 विकेट भी है। 

गौरतलब है कि आज आईपीएल के 10 मैचों में से कुल 7 में बल्लेबाजी की और 159 रनों बनाएं, इसके साथ ही 5 विकेट लेने में सफल रहें। सीएसके के पंजाब के साथ हुए आखिर मैच में जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लकेन 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाने में ही सफल हो पाए। 

इसके साथ ही उनके लिए 1 मई का दिन काफी अच्छा नहीं रहा, क्योंकि उनन्होंने उस दौरान कोई विकेट भी नहीं झटका, तीन ओवर भी कराएं और 22 रन इनमें विपक्षियों को दिए।

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्सपंजाबहिमाचल प्रदेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या