Punjab Kings vs Chennai Super Kings: अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप शो, चेन्नई की मुश्किल बढ़ी, 9 पर हुए आउट

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के स्टेडियम में आईपीएल का 53वां मैच खेला जा रहा है।

By धीरज मिश्रा | Published: May 05, 2024 4:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब किंग्स के खिलाफ 9 रन आउट हुए अंजिक्य रहाणेआईपीएल के इस सीजन में रहाणे के नाम एक भी हाफ सेंचुरी नहीं रहाणे ने 10 मैच में 199 रन बनाए

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के स्टेडियम में आईपीएल का 53वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए चेन्नई को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के ओपनर अंजिक्य रहाणे महज 9 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। रहाणे मैच के दूसरे ओवर में ही विकेट फेंककर पवेलियन लौटे।

इसी के साथ ही रहाणे का इस आईपीएल सीजन में खराब फॉर्म जारी है। वह रन बनाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं। रहाणे की खराब फॉर्म के चलते चेन्नई की मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि, टूर्नामेंट का आधा समय बीत गया है। अब सभी टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए सभी मैच जीतना चाहती हैं। चेन्नई ने खेले गए 10 मैच में पांच जीत पांच हार के साथ 10 अंक लेकर 5वें स्थान पर काबिज है। चेन्नई को यहां से सभी मैच जीतने होंगे। 

एक नजर रहाणे के आईपीएल करियर पर

साल 1988 में जन्में अजिंक्य रहाणे ने साल 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह अब तक कुल 183 मैच खेल चुके हैं। साल 2024 में रहाणे ने कुल 10 मैच खेले। रहाने ने इस सीजन में कुल 199 रन बनाए। 45 उनका उच्चतम स्कोर है। 22.11 की एवरेज। अब तक रहाणे ने 162 गेंदों को फेस किया है। स्ट्राइक रेट 122.84 की। 19 चौके और 6 छक्के लगाए। रहाणे ने इस सीजन में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। वहीं, रहाणे ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 183 मैच खेले, 4599 रन। 105 उनका उच्चतम स्कोर। 30.46 की एवरेज, 3727 गेंद फेस की। 123.40 की स्ट्राइक रेट, 2 शतक, 30 हाफ सेंचुरी। 474 चौके और 102 छक्के जड़े।

टॅग्स :चेन्नईचेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्सअजिंक्य रहाणेएमएस धोनीMahendra Singh Dhoniआईपीएल 2024IPL 2024

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या