लाइव न्यूज़ :

ISSF World Cup: अभिषेक वर्मा ने जीता गोल्ड मेडल, सौरभ चौधरी को मिला ब्रॉन्ज

By भाषा | Published: August 30, 2019 2:03 PM

ISSF World Cup: रियो में आयोजित हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल, सौरभ को मिला ब्रॉन्ज मेडल

Open in App

रियो डि जिनेरियो, 30 अगस्त: एशियाई खेलों के पदकधारी अभिषेक वर्मा ने यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांसा जीता।

अभिषेक ने गुरुवार को आठ निशानेबाजों के फाइनल में 244.2 अंक जुटाये जबकि 17 साल के सौरभ ने 221.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया।

सौरभ इस साल पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और यह साल में छठा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है। रजत पदक तुर्की के इस्माइल केलेस के नाम रहा जिन्होंने 243.1 अंक हासिल किये। भारत अब तालिका में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर बना हुआ है।

भारत ने इस स्पर्धा से हासिल किए ओलंपिक कोटे

भारत ने इस स्पर्धा में देश को मिलने वाले ओलंपिक कोटे हासिल कर लिये हैं। अभिषेक और सौरभ ने पिछली क्वॉलिफाइंग स्पर्धा में कोटे सुरक्षित कर लिये थे। सौरभ ने 584 अंक से चौथे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वॉलिफाई किया जबकि अभिषेक ने 582 अंक से पांचवें स्थान से आठ निशानेबाजों के साथ पहुंचे।

गौरव राणा 571 अंक से 44वें स्थान पर रहे। युवा इलावेनिल वलारिवान ने बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत के लिये खाता खोला था। संजीव राजपूत ने इसके बाद पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत के लिये ओलंपिक कोटा सुरक्षित किया। पिछले साल जकार्ता एशियाड में कांस्य पदक जीतने वाले अभिषेक और सौरभ ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन पदक जीतकर भारत को शीर्ष पर पहुंचाया।

इससे पहले चिंकी यादव फाइनल में पहुंचने के करीब पहुंचीं लेकिन वह 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के अंतिम क्वॉलिफाइंग मार्क से एक अंक पीछे रह गईं। वह 584 से 10वें स्थान पर रहीं। भारतीय टीम में वापसी कर रही अनु राज सिंह 579 अंक से 25वें जबकि अभिदन्य अशोक पाटिल 572 अंक से 53वें स्थान पर रहीं।

भारतीयों में चैन सिंह और पारुल कुमार ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन में क्रमश: 49वां और 57वां स्थान हासिल किया। प्रतिस्पर्धा के इतर न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर वर्ग में भारतीयों का दिन शानदार रहा। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर ने क्रमश: 580 और 583 अंक जुटाये।

दोनों ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं। स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य सिंह तोमर ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन एमक्यूएस वर्ग में क्रमश: 1166 और 1165 अंक बनाये। 

टॅग्स :आईएसएसएफ वर्ल्ड कपसौरभ चौधरी
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलISSF Shooting World Cup 2023: स्वर्ण पदक पर निशाना, तोमर ने किया कमाल, अंक तालिका में शीर्ष पर भारत, चार स्वर्ण सहित छह पदक झटके

अन्य खेलISSF World Cup: यूपी के सौरभ चौधरी ने गोल्ड पर किया कब्जा, ईशा सिंह ने दूसरा पदक दिलाया, नंबर एक पर भारत

अन्य खेलशूटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन, मनु भाकर का बिना मेडल के साथ टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म

अन्य खेलTokyo Olympics: सौरभ चौधरी और मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के दूसरे चरण में बाहर, मेडल की उम्मीद खत्म

अन्य खेलकोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप रद्द, पहले 2 महीने के लिए किया गया था स्थगित

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: भारत की झोली में 11 पदक, सचिन ने किया धमाल, शॉटपुट एफ46 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, पेरिस से आगे निकले

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships: भारत की झोली में मंगलवार को बरसे 3 गोल्ड, कोबे में सुमित अंतिल, थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने लहराया तिरंगा

अन्य खेलWorld Para Athletic Championships: 2003 में ट्रक कैब पर और व्हीलचेयर पर आकर सपने टूटे, लेकिन 2024 में 20.12 मीटर का थ्रो फेंककर रचा इतिहास और जीत लिया गोल्ड

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब