कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप रद्द, पहले 2 महीने के लिए किया गया था स्थगित

By भाषा | Published: April 6, 2020 08:00 PM2020-04-06T20:00:21+5:302020-04-06T20:00:21+5:30

आईएसएसएफ ने अजरबैजान के बाकू में 22 जून से तीन जुलाई तक होने वाला संयुक्त विश्व कप भी रद्द करने का फैसला किया।

Shooting World Cup in Delhi cancelled amid coronavirus | कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप रद्द, पहले 2 महीने के लिए किया गया था स्थगित

कोरोना के कारण नई दिल्ली आयोजन समिति को राइफल-पिस्टल और शॉटगन विश्व कप रद्द करना पड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsनिशानेबाजी विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण सोमवार को रद्द कर दिया गया।यह विश्व कप 15 से 26 मार्च के बीच होना था, जिसे मई तक के लिये स्थगित किया गया था।

नई दिल्ली। राजधानी में मई में दो भाग में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण सोमवार को रद्द कर दिया गया। यह विश्व कप 15 से 26 मार्च के बीच होना था, जिसे मई तक के लिये स्थगित किया गया था।

आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण नई दिल्ली आयोजन समिति को राइफल-पिस्टल और शॉटगन विश्व कप रद्द करना पड़ा। ये दोनों टूर्नामेंट दिल्ली में होने थे।’’

पहले यह तय किया गया था कि राइफल और पिस्टल विश्व कप पांच से 12 मई तक और शॉटगन टूर्नामेंट दो से नौ जून तक होगा। मौजूदा हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने दोनों रद्द करने का फैसला किया।

आईएसएसएफ ने अजरबैजान के बाकू में 22 जून से तीन जुलाई तक होने वाला संयुक्त विश्व कप भी रद्द करने का फैसला किया। इससे पहले जून में म्युनिख में होने वाला विश्व कप पहले ही रद्द हो चुका है। कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने के बाद से ही एनआरएआई पर दबाव था कि दिल्ली विश्व कप रद्द कराने के लिये आईएसएसएफ से कहे।

Web Title: Shooting World Cup in Delhi cancelled amid coronavirus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे