लाइव न्यूज़ :

आज की पांच बड़ी खबरेंः कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 03, 2018 6:10 PM

अगर आप भी दिनभर खबरों की दुनिया से दूर रहे हैं तो सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए दिनभर की पांच बड़ी खबरें।

Open in App

नई दिल्ली, 3 सितंबरः सोमवार को कर्नाटक निकाय चुनाव की मतगणना में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देते हुए निर्णायक बढ़त हासिल की। इसके अलावा देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई। डॉलर के मुकाबले रुपया भी ऐतिहासिक रूप से नीचे गिरा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कालेझंडे दिखाए जाने का मामला भी गर्म रहा। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आज भारत को एक और हार का मुंह देखना पड़ा। इसके अलावा भी अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए lokmatNews.in

1. कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट 2018 

कर्नाटक में निकाय चुनावों के परिणाम सोमवार को आ रहे हैं। कर्नाटक के कुल 102 शहरी क्षेत्रों के कुल 2664 निकाय सीटों पर 31 अगस्त को मतदान हुए थे। सोमवार सुबह से ही वोटो गिनती शुरू हो गई थी। दोपहर 3 बजे तक आए परिणामों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पछाड़ते हुए जीत की ओर अग्रसर है। जबकि जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) तीसरे स्‍थान पर बना हुआ है। 

2. कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई हैः शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर पिछले दो दिनों में पत्थर और चप्पल से हमला हुआ है। मामले को गंभीर बताते हुए शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जान से मारने की साजिश के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में ये कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था, अलग अलग पार्टियां अपने अपने कार्यक्रम करती थी लेकिन कभी ये नहीं हुआ।' बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में कथित तौर पर पथराव किया गया।

3. औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा कर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 333 अंक टूट गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा जबकि सेंसेक्स में गिरावट आई। इसके अलावा रुपया भी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक स्तर तक टूटा। सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 71.12 रुपये रही।

4. हिन्दू संगठनों के नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाले 5 गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार को पांच लोगों को हिंदू संगठनों के कुछ नेताओं का सफाया करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को चार लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार इन्हें लेने आये व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ से खुलासा हुआ है कि उन सभी लोगों ने हिंदू मक्कल काचि के अर्जुन संपत और हिंदू मुन्नानी के नेता मुकाम्बिकाई मनि का सफाया करने की साजिश रची थी।

5. Ind Vs Eng: कोहली ने हार के बाद अपने खिलाड़ियों को दी ये नसीहत

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम विदेशी दौरों पर सिर्फ प्रतिस्पर्धी बनकर ही संतोष नहीं कर सकती और उसे दबाव की स्थिति में नतीजे देने की कला सीखनी होगी। भारत को चौथे टेस्ट में 60 रन की हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 184 रन ही बना सकी।

टॅग्स :लोकमत न्यूज़ बुलेटिनकर्नाटकभारत vs इंग्लैंडशेयर बाजार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold Price Today 14 May 2024: सोने की कीमत में आई गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

कारोबारShare Market Close: चौथे चरण की वोटिंग से शेयर बाजार में आई आंधी, सेंसेक्स 111 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

कारोबारGold Price Today 13 May 2024: सोने हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का सोने का भाव

भारतसेक्स स्कैंडल मामला: 'प्रज्वल रेवन्ना ने मेरी मां का रेप किया, वीडियो कॉल पर मुझे कपड़े..', पुलिस से महिला ने बताई आपबीती

भारतPrajwal Revanna Sex Scandal: 'डीके शिवकुमार ने राजनीतिक लाभ के लिए रेवन्ना परिवार को बनाया निशाना', जेडीएस ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा

भारतसंदेशखली 'स्टिंग वीडियो' की एसआईटी जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

भारतLok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, आठ आपराधिक मामले

भारत'लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में सफाया', पीएम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतLok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी के पास न घर है, न कार, हैं तो केवल 52,000 रुपये कैश, पढ़ें उनकी संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा