Share Market Close: निफ्टी 50 के करीब 44 स्टॉक की रिपोर्ट पॉजिटिव, सेंसेक्स भी 1,196.98 अंक से उछला

By आकाश चौरसिया | Published: May 23, 2024 04:05 PM2024-05-23T16:05:46+5:302024-05-23T16:13:59+5:30

Share Market Close: सेंसेक्स भी 1,196.98 अंक से अधिक चढ़ते हुए 75,418.04 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 262.85 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 22,860.65 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पहुंच गया।

Share Market Close Report of 44 stocks of Nifty 50 positive Sensex also jumped by 1,196.98 points | Share Market Close: निफ्टी 50 के करीब 44 स्टॉक की रिपोर्ट पॉजिटिव, सेंसेक्स भी 1,196.98 अंक से उछला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsनिफ्टी 50 के 44 स्टॉक चढ़े निफ्टी में भी करीब 1.6 फीसदी की बढ़त जबकि, सेंसेक्स 1000 अंकों से उछला

Share Market Close: आरबीआई द्वारा सरकार को अभी तक के सबसे अधिक 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी देने और लिवाली के समर्थन के बाद घरेलू सूचकांकों में बृहस्पतिवार को तेजी आई और निफ्टी अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स भी 1,196.98 अंक से अधिक चढ़ते हुए 75,418.04 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 262.85 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 22,860.65 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पहुंच गया।

निफ्टी अपनी अंतिम बढ़त के बाद आज करीब 1.8 फीसदी बढ़त के साथ क्लोज और मार्केट में 22,967.65 पर बंद हुआ।इसके साथ इसके करीब 44 शेयर बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं। 

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स में फिर 75,000 के स्तर का पार कर गया। यह 844.3 अंक यानी 1.13 प्रतिशत चढ़कर 75,065.36 पर पहुंचा। वह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से सिर्फ 60 अंक दूर है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को बुधवार को मंजूरी दे दी थी। यह केंद्रीय बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा। यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। अंतरिम बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।'

Web Title: Share Market Close Report of 44 stocks of Nifty 50 positive Sensex also jumped by 1,196.98 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे