कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है, एमपी की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआः शिवराज सिंह चौहान

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 3, 2018 04:24 PM2018-09-03T16:24:12+5:302018-09-03T19:25:51+5:30

शिवराज सिंह चौहान पर चुरहट में पत्थर से हमला हुआ, सीधी में फेंकी गई चप्पल।

MP CM Shivraj S Chouhan on stones hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra | कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है, एमपी की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआः शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है, एमपी की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआः शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, 3 सितंबरः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर पिछले दो दिनों में पत्थर और चप्पल से हमला हुआ है। मामले को गंभीर बताते हुए शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जान से मारने की साजिश के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में ये कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था, अलग अलग पार्टियां अपने अपने कार्यक्रम करती थी लेकिन कभी ये नहीं हुआ।' बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में कथित तौर पर पथराव किया गया। चुरहट थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि पथराव के दौरान मुख्यमंत्री रथ में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गृहमंत्री ने जताई साजिश की आशंका

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई घटना सिर्फ पथराव नहीं, बल्कि यह मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी। गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस इस निचले स्तर पर उतर आएगी इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा में हुए पथराव की घटना की कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए, इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

9 लोगों की गिरफ्तारी

सीधी पुलिस अधीक्षक तरुण नायर ने बताया कि मामले में जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पंकज सिंह चौहान (32), गौरव सिंह चौहान (21), रोशन सिंह (18), सिवेद्र सिंह (24), सौरव सिंह (21), चरण सिंह (22), संजय सिंह (28) (सभी पटपरा गांव निवासी), सौरव द्विवेदी (19) (निवासी हिनौती) एवं रामभिलाश पटेल (52) (बरिगवॉ निवासी) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के रथ पर किये गये पथराव की घटना का खुलासा 12 घंटे के अंदर कर आरोपियों के खिलाफ कमर्जी थाने में भादंवि की धारा 147 (बलवा करना), 149, 355, 153 ए, 336, 427 के तहत मामला दर्ज कर किया है।

पथराव की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीती रात चुरहट इलाके में मंच से कहा, ‘‘छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने से मुकाबला करो। मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं। लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं। मेरे साथ प्रदेश की जनता खड़ी है।’’ 

चौहान ने कहा, ‘‘जनता ने मुझे चुरहट में जो आशीर्वाद दिया है, जिस तरह जनसैलाब स्वागत के लिए उमड़ा है , उससे बौखलाते क्यों हो। मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं।’’ इस बीच, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नेता अजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केवल काले झंडे दिखाये हैं। पत्थर नहीं फेंके।’’

PTI Bhasha Inputs

Web Title: MP CM Shivraj S Chouhan on stones hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे