Top 5 Share Today: NIACL प्रति शेयर 240 रु, उठा पटक के बीच टाटा समेत इन शेयरों के मूव से आप बनाएंगे अच्छा मुनाफा

By आकाश चौरसिया | Published: May 23, 2024 10:33 AM2024-05-23T10:33:12+5:302024-05-23T10:42:55+5:30

Top 5 Share Today: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिनका आपको काफी समय से इंतजार है।

Top 5 Share Today NIACL Tata share move you must watch | Top 5 Share Today: NIACL प्रति शेयर 240 रु, उठा पटक के बीच टाटा समेत इन शेयरों के मूव से आप बनाएंगे अच्छा मुनाफा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका हैक्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैंऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं

Top 5 Share Today: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

DIVISLAB
सबसे पहले इस फेहरिस्त में DIVISLAB शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से DIVISLAB के एक शेयर को आप 4058 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 3964 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 4152 रुपये और दूसरा टारगेट 4245 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 4058.55 रुपए रह सकता है। आज शेयरों में हुए अब तक के नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद है। उदाहरण के लिए 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करने वाला स्टॉक तेजी के ब्रेकआउट के कगार पर हो सकता है, जबकि 200-दिवसीय मूविंग औसत से नीचे कारोबार करने वाला स्टॉक मंदी के ब्रेकआउट की ओर बढ़ सकता है।

TATA CONSUM
इस क्रम में दूसरा स्टॉक TATA CONSUM शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 1120 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 1086 रुपए है, पहला टारगेट 1154 रुपए और दूसरा टारगेट 1185 रुपए रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1120.35 रहेगा। पुलबैक मूव पीछे हटने का कार्य, विशेष रूप से पीछे हटना या सैनिकों की रणनीतिक वापसी

न्यू इंडिया एश्योरेंस
इसके बाद न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 246 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 236 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 257 रुपये और 265 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 245.50 रुपये रह सकता है। वहीं, आज एश्योरोंस के शेयरों की मात्रा भी बढ़ गया। यही नहीं आज इनके शेयरों में वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद जताई है। 

एलटीटीएस
गेल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 4588 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 4450 रुपये, पहला टारगेट 4726 रुपये और दूसरा टारगेट 4860 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 4588.15 है। किसी तीसरे पक्ष द्वारा किसी अन्य लेनदार या व्यवसाय से बकाया धन एकत्र करने का प्रयास करने की प्रक्रिया के पूरे होने के अनुमान मार्केट विश्लेषकों ने लगाए हैं।

MCDOWELL-N
वहीं, MCDOWELL-N शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 1188 रुपये, स्टॉपलॉस 1147 रुपये, पहला टारगेट 1230 रुपये और दूसरा टारगेट 1270 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1187.25 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं और पैटर्न बढ़ते हुए दिखाई देगा। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,500 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,420 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,720 और दूसरा रेसिसटेंस 22,800 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,450 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,100 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,120 और दूसरा रेसिसटेंस 48,450 रहगेा। 

Web Title: Top 5 Share Today NIACL Tata share move you must watch

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे