लाइव न्यूज़ :

ICSE 10th Result: आईसीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99.98, शीर्ष 4 में हरगुन कौर मथारू, अनिका गुप्ता, पुष्कर त्रिपाठी और कनिष्क मित्तल, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2022 8:24 PM

ICSE 10th Result: परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर, जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदो साल बाद मेरिट लिस्ट की घोषणा की है।वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किए गए थे।लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा अधिक है।

नई दिल्लीः इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) ने रविवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। घोषित परिणाम के अनुसार चार छात्रों ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं।

परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर, जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने दो साल बाद मेरिट लिस्ट की घोषणा की है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं होने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किए गए थे।

समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत

अधिकारियों ने कहा कि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा अधिक है। समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत है। सीआईएससीई ने शनिवार को घोषणा की थी कि पहले और दूसरे सेमेस्टर दोनों के अंकों को अंतिम अंक में समान ‘वेटेज’ दिया गया और जो उम्मीदवार सेमेस्टर 1 या सेमेस्टर 2 परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए थे, उन्हें अनुपस्थित माने जाएंगे और उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा, ‘‘आईसीएसई परीक्षा परिणामों की गणना के लिए, सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2, दोनों परीक्षाओं को समान वेटेज दिया गया है। प्रत्येक विषय और पेपर के अंतिम अंक तक पहुंचने के लिए सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 2 और प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है।’’

सीआईएससीई ने एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित कीं

बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित कीं। कक्षा 10 और 12 के लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जो उम्मीदवार पंजीकृत थे और परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि की, उनके लिये दसवीं कक्षा की परीक्षा के प्रमाणपत्र के लिए अर्हता प्राप्त करने के वास्ते दोनों सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठना आवश्यक था। इसलिए, जो उम्मीदवार या तो सेमेस्टर 1 या सेमेस्टर 2 परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए, वे अनुपस्थित माने जाएंगे और उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।’’

सात ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

कुल 2,535 स्कूलों के छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया और कुल 2,31,063 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 54.39 प्रतिशत लड़के और 45.61 प्रतिशत लड़कियां थीं। उम्मीदवारों में 22 दृष्टिबाधित छात्र भी शामिल हैं, जिनमें से सात ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इसी तरह, सीखने में कठिनाई वाले 692 उम्मीदवारों में से 78 ने परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। आईसीएसई परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, नौ विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा थी। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में पास प्रतिशत (99.9 प्रतिशत) सबसे अच्छा है, इसके बाद उत्तरी क्षेत्र में 99.98 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत है।

दिल्ली में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.28 प्रतिशत रहा

दिल्ली में इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका परिणाम रविवार को घोषित किया गया। लड़कियों ने जहां 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.28 प्रतिशत रहा।

दिल्ली क्षेत्र में शीर्ष स्थान यशवी जैन ने 97.6 प्रतिशत के साथ हासिल किया, जबकि आर्यन गर्ग ने 97.4 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान महिमा गुप्ता और जयसवीन कौर ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ साझा किया। चारों छात्र फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के हैं।

20 भारतीय भाषाएं, नौ विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा हैं

दिल्ली से कुल 240 अभ्यर्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 57.92 प्रतिशत लड़के थे जबकि 42.08 प्रतिशत लड़कियां थीं। बोर्ड के इतिहास में पहली बार, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने एक ही परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित कीं।

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सेमेस्टर एक परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थीं। आईसीएसई परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, नौ विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा हैं।

टॅग्स :सीआईएससीई.ओआरजीआयसीएसई परिणामदिल्लीउत्तर प्रदेशकानपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: 'घर में चीर हरण हुआ, चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है', भावुक हुई स्वाति मालीवाल ने कहा

भारतSwati Maliwal First Interview: 'प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, राज्यसभा सीट तो बहुत छोटी चीज है', सीएम आवास पर हुई मारपीट के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल

भारतDelhi Lok Sabha Election 6th Phase: आसमान से बरसेगी आग! मतदान करने आएंगे आप, मिलेगी यह सुविधा

क्राइम अलर्टShahjahanpur Court: 30 साल बाद न्याय!, महिला की कहानी पढ़ रो देंगे आप?, नकी हसन और भाई गुड्डू ने किया सामूहिक रेप, गर्भवती होने पर पीड़िता ने रिश्तेदार के पास छोड़ा बच्चा और वह...

भारतLok Sabha Election 6th Phase: पांच चरण के बाद, नरेंद्र मोदी 310, राहुल गांधी 40, अखिलेश 4 सीट, अमित शाह ने बताया आंकड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Controversy: "केजरीवाल और 'आप' अर्बन नक्सल गिरोह का हिस्सा हैं, उनकी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं", बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "दुनिया के कई नेता पीएम मोदी को 'बॉस' कहते हैं, उनका सम्मान करते हैं", राजनाथ सिंह ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ

भारतPune Porsche Accident: आरोपी नाबालिग के पिता का दावा- दुर्घटना के समय परिवार का ड्राइवर चला रहा था कार

भारतझारखंड: चंपई सोरेन सरकार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दो अन्य मंत्रियों को भी पूछताछ के लिए किया तलब, हो सकते हैं गिरफ्तार

भारतChhattisgarh: सुरक्षाबलों और पुलिस के ज्वॉइन ऑपरेशन में हुई गोलीबारी में 7 माओवादी ढेर, हथियार भी जब्त किए गए