Swati Maliwal First Interview: 'प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, राज्यसभा सीट तो बहुत छोटी चीज है', सीएम आवास पर हुई मारपीट के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल

By धीरज मिश्रा | Published: May 23, 2024 04:41 PM2024-05-23T16:41:02+5:302024-05-23T16:48:12+5:30

स्वाति ने कहा कि मैं 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर गई थी। मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वह मुझसे मिलने आ रहे हैं। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा। इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे।

Swati Maliwal First Interview Arvind Kejriwal Bibhav Kumar slapped me 7-8 times | Swati Maliwal First Interview: 'प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, राज्यसभा सीट तो बहुत छोटी चीज है', सीएम आवास पर हुई मारपीट के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल

फाइल फोटो

Highlightsपहली बार मीडिया से स्वाति मालीवाल ने कहा, वो पीट रहा था, किसी ने बचाने की कोशिश नहीं कीस्वाती ने कहा, कोई भी शक्ति लग जाए मैं इंसाफ लेकर रहूंगी स्वाति ने कहा कि सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई

Swati Maliwal First Interview: 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम के पूर्व पीएस बिभव कुमार मारपीट करते हैं। इस घटना के बाद पहली बार स्वाति मालीवाल ने मीडिया का कैमरा फेस किया है। स्वाति ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा 13 मई के दिन उनके साथ क्या क्या हुआ, पूरे घटनाक्रम पर गंभीर खुलासे किए हैं।

स्वाति ने कहा कि मैं 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर गई थी। मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वह मुझसे मिलने आ रहे हैं। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा। इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे। उन्होंने कहा तेरी औकात क्या है और भी बहुत कुछ कहा। उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे। मैंने पुलिस को फोन किया जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है।

वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया। उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी। स्वाति ने कहा कि सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई। स्वाति ने आगे कहा कि मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी। लेकिन कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया।

राज्यसभा सीट पर क्या बोली स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, सांसद तो बहुत छोटी बात है। स्वाति ने कहा कि जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा है, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त बिभव कुमार हैं। अगर आप उनका घर देखें तो उन्हें इतना आलीशान घर दिया गया है, यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं दिया गया है। इस समय वे पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है।

Web Title: Swati Maliwal First Interview Arvind Kejriwal Bibhav Kumar slapped me 7-8 times

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे