Swati Maliwal Controversy: "केजरीवाल और 'आप' अर्बन नक्सल गिरोह का हिस्सा हैं, उनकी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं", बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 24, 2024 07:48 AM2024-05-24T07:48:30+5:302024-05-24T07:55:40+5:30

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल विवाद में कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप अर्बन नक्सल गिरोह का हिस्सा हैं। उनकी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

Swati Maliwal Controversy: "Arvind Kejriwal and 'AAP' are part of urban Naxal gang, women are not safe there", BJP MP Tejashwi Surya said | Swati Maliwal Controversy: "केजरीवाल और 'आप' अर्बन नक्सल गिरोह का हिस्सा हैं, उनकी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं", बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी सूर्या ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल विवाद में किया अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमलाभाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप अर्बन नक्सल गिरोह का हिस्सा हैंस्वाति मालीवाल को चुप कराने, सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है, यह आप का डीएनए है

अयोध्या: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बीते गुरुवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल विवाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना की और कहा कि मालीवाल पर हुए 'हमले' के मामले में जिस तरह से उन्हें 'खामोश' करने और 'सबूत' मिटाने के प्रयास किए गए हैं, उससे उनका 'चरित्र' अब सामने आ गया है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि इस घटना ने आप की संस्कृति और उसके डीएनए को उजागर कर दिया है। इस कारण से दिल्लीवासी लगातार 'आप' सरकार को हटाने की अपील कर रहे हैं।

एएनआई के हवाले से तेजस्वी सूर्या ने कहा, ''इस घटना के बाद केजरीवाल का चरित्र और आप की राजनीतिक संस्कृति सामने आ गई। मैं दिल्ली के लोगों से यह भी कहना चाहता हूं कि अगर महिलाएं सुरक्षित माहौल चाहती हैं तो उन्हें जल्द से जल्द आप सरकार को हटाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आप अर्बन नक्सल गिरोह का हिस्सा हैं। उनकी पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जिस तरह से स्वाति मालीवाल को चुप कराने, सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है और एक सांसद पर अत्याचार किया गया है। वह आप की संस्कृति को दर्शाता है। इस प्रकरण से अरविंद केजरीवाल का चरित्र, राजनीतिक संस्कृति और आप का डीएनए उजागर हो गया है।"

भाजपा सांसद के इन आरोपों के इतर समाचार एजेंसी एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार आम आदमी पार्टी के भीतर एक बहुत "प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्ति" हैं।

मालीवाल ने दावा किया कि घटना के दौरान अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर मौजूद थे, जब बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। यह बयान केजरीवाल के बुधवार के दावे का खंडन करता है कि वह कथित हमले के स्थान पर "मौजूद नहीं थे।

विभव कुमार को दिल्ली के मुख्यमंत्री का "राजदार" कहते हुए स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी सहयोगी "साधारण निजी सहायक" नहीं हैं और इस कारण से पूरी पार्टी उनसे "डरती" है।

इस बीच कथित हमले के मामले पर अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटना के दो संस्करण हैं और पुलिस को दोनों की उचित जांच करनी चाहिए।

स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। 18 मई को देर रात की सुनवाई के बाद दिल्ली की एक अदालत ने विभव कुमार को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था।

Web Title: Swati Maliwal Controversy: "Arvind Kejriwal and 'AAP' are part of urban Naxal gang, women are not safe there", BJP MP Tejashwi Surya said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे