लाइव न्यूज़ :

पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष इंदिरा नूई को प्रतिष्ठित 'नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी' में किया गया शामिल

By भाषा | Published: November 20, 2019 7:29 PM

नूई ने गैलरी में शामिल किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक प्रवासी, एक दक्षिण एशियाई प्रवासी और एक महिला को पोर्ट्रेट गैलरी में शामिल किया जाना... दिखाता है कि यहां लोग सकारात्मक प्रभाव डालने वाले लोगों की ओर देखते हैं और उनकी उपलब्धियों को सराहते हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देपेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी इंदिरा नूई को अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के साथ प्रतिष्ठित ‘नेशनल पोर्ट्रेट गैलेरी’ में शामिल किया गया है। नूई को उनकी उपलब्धियों, अमेरिका के साझा इतिहास, विकास एवं संस्कृति पर उनके प्रभाव के कारण इस गैलेरी में शामिल किया गया है। 

पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी इंदिरा नूई को अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के साथ प्रतिष्ठित ‘नेशनल पोर्ट्रेट गैलेरी’ में शामिल किया गया है। नूई को उनकी उपलब्धियों, अमेरिका के साझा इतिहास, विकास एवं संस्कृति पर उनके प्रभाव के कारण इस गैलेरी में शामिल किया गया है। 

नूई ने गैलरी में शामिल किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक प्रवासी, एक दक्षिण एशियाई प्रवासी और एक महिला को पोर्ट्रेट गैलरी में शामिल किया जाना... दिखाता है कि यहां लोग सकारात्मक प्रभाव डालने वाले लोगों की ओर देखते हैं और उनकी उपलब्धियों को सराहते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं को दोयम दर्जे का नागरिक नहीं समझना चाहिए। नूई ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि आपका जन्म कहां हुआ हैं और आपकी विरासत क्या थी। मुझे लगता है कि यदि आप मेहनत करते हैं, आप अपने काम में सकारात्मक योगदान देते हैं और आप ईमानदार हैं, तो अमेरिका आपको वह बनने का बड़ा अवसर मुहैया कराता है जो आप बनना चाहते हैं।’’ 

नूई (64) को अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस, फ्रांसिस अर्नोल्ड, लिन-मैनुअल मिरांडा और ‘अर्थ, विंड एंड फायर’ बैंड के साथ प्रतिष्ठित ‘नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी’ में शामिल किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। 

नूई ने कहा कि इससे लोगों को यह संदेश मिलता है कि अमेरिका एक ऐसा देश है जहां आप अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम जैसे लोगों ने आगे बढ़कर महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया है जिससे उन्हें सभी की तरह समान, शक्तिशाली और योगदान देने वालों के तौर पर देखा जा रहा है, और इसलिए महिलाओं को स्वयं को दोयम दर्जे का नागरिक नहीं समझना चाहिए।

 उन्हें पता होना चाहिए कि वे भी परिदृश्य में शामिल हो गई हैं और आपकी कोई भी पृष्ठभूमि कोई भी हो, आपके योगदान पर ध्यान दिया जाएगा।’’ नूई ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यही अहम बात है। भारतीय अमेरिकी होना, पोर्ट्रेट गैलरी में कारोबारी अग्रणियों के साथ शामिल किया जाना, इस बात का प्रमाण है कि यह देश आपके योगदान की परवाह करता है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं और आप कौन हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज बहुत विशेष दिन है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे पोर्ट्रेट गैलरी की महत्ता समझ आने लगी है। मुझे इसके बारे में पता नहीं था, क्योंकि मैं कभी इसमें शामिल नहीं रही। इसलिए जब उन्होंने मुझे इस बारे में बताया तो मैं एक साल पूर्व यहां आई थी।’’ 

नूई ने कहा कि ‘पोर्ट्रेट गैलरी’ सुंदर कहानी बयां करती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक तस्वीर नहीं है, यह एक कहानी बयां करती है।’’ नूई का चित्र कलाकार जौन फ्राइडमैन ने बनाया है। नूई ने कहा कि फ्राइडमैन ने बहुत अच्छा काम किया है।

टॅग्स :इंदिरा नूई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPhotos: इन 6 भारतीयों ने सचमुच दुनिया में किया है देश का नाम रोशन

कारोबारइंद्रा नूयी के कार्यकाल में 80% से ज्यादा बढ़ी पेप्सिको की आमदनी, इन बातों पर रहा फोकस

भारतपढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें, राज्यसभा उपसभापति के चुनाव का ऐलान, अमेरिका में सिख युवक पीटा

कारोबार12 साल बाद पेप्सिको का CEO पद छोड़ेंगी इंद्रा नूई, इनको मिलेगी जिम्मेदारी

क्रिकेटपेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई की ICC में एंट्री, बनीं पहली स्वतंत्र महिला निदेशक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारAwfis Space Solutions IPO: अनुमान से ज्यादा 11.4 गुना निवेशकों ने किया सब्सक्राइब, आईपीओ की अंतिम डेट बढ़ी, यहां जानें

कारोबारIOC-HPCL-BPCL-ONGC-MRPL: 34 लाख रुपये का जुर्माना, निदेशकों की नियुक्ति में विफल रहने पर कार्रवाई, जानिए सबकुछ

कारोबारFSSAI की चेतावनी, मानवीय दूध के व्यावसायीकरण की नहीं अनुमति, वरना तैयार रहें..

कारोबारPetrol Diesel Price Today: मुंबई, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आपके शहर में ईंधन के क्या है ताजा रेट?

कारोबारएलन मस्क उस रात कहा थे, जब अचानक गूगल सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी हो गईं गुम, जानिए रिश्ता क्यों टूटा