Awfis Space Solutions IPO: अनुमान से ज्यादा 11.4 गुना निवेशकों ने किया सब्सक्राइब, आईपीओ की अंतिम डेट बढ़ी, यहां जानें

By आकाश चौरसिया | Published: May 26, 2024 02:12 PM2024-05-26T14:12:13+5:302024-05-26T14:39:30+5:30

Awfis Space Solutions IPO: रिटेल निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों भी इस बार जारी हुए आईपीओ के प्रति इच्छुक दिखे, उन्होंने 21.08 गुना और NII ने 20.98 गुना शेयर खरीदे।

Awfis Space Solutions IPO: Investors invested 11.4 times last date of IPO updated | Awfis Space Solutions IPO: अनुमान से ज्यादा 11.4 गुना निवेशकों ने किया सब्सक्राइब, आईपीओ की अंतिम डेट बढ़ी, यहां जानें

फाइल फोटो

HighlightsAwfis Space Solutions IPO की अंतिम तारीख आगे बढ़ीपहले कंपनी ने आईपीओ जारी करते समय 24 मई रखी थी हालांकि अनुमान से ज्यादा कंपनी में लोगों ने किया निवेश

Awfis Space Solutions IPO: वर्कस्पेस सर्विस प्रोवाइडर औफिस स्पेस सॉल्यूशंस 27 मई को अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश बंद कर देगा। 22 से 24 मई, 2024 के बीच करीब 599 करोड़ का प्राथमिक शेयर धारक को जारी किया, जिसे अभी तक 11.4 गुना निवेशक सब्सक्राइब कर चुके हैं। हालांकि, निवेशकों ने 86.29 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 9.73 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। 

रिटेल निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों भी इस बार जारी हुए आईपीओ के प्रति इच्छुक दिखे, उन्होंने 21.08 गुना और NII ने 20.98 गुना शेयर खरीदे। योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में निवेशकों ने 3.39 गुना शेयर खरीदे, जबकि कर्मचारियों के लिए अलग रखे गए हिस्से को 10.43 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ (IPO) में 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और ऊपरी मूल्य बैंड पर 470.93 करोड़ रुपये के 1.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। 2014 में स्थापित, Awfis स्टार्ट-अप, SMEs और बड़े निगमों के लिए लचीले कार्यक्षेत्र समाधान प्रदान करता है।

कंपनी ने 28 मई को आईपीओ का निर्धारण करेगी और इक्विटी शेयर और इक्विटी शेयर 29 मई तक डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। शेयरों में कारोबार 30 मई से शुरू होगा।

बाजार पर्यवेक्षकों ने कहा कि औफिस आईपीओ (IPO) शेयरों ने ग्रे-मार्केट में अच्छा प्रीमियम आकर्षित किया, ऊपरी मूल्य बैंड पर लगभग 25-30 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार हुआ। ग्रे मार्केट लिस्टिंग तक आईपीओ शेयरों में ट्रेडिंग के लिए एक अनौपचारिक मंच है।

Web Title: Awfis Space Solutions IPO: Investors invested 11.4 times last date of IPO updated

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे