Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर इंसान और जानवर की दोस्ती के कई वीडियो आपने देखे होंगे। मगर इस बार सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और साधु का वीडियो वायरल हो रहा है। इस्मने एक मंदिर में कुत्ता साधु के पास खड़ा हुआ है और अपने पैर दबवा रहा है। साधु कुत्ते को सहला रहा है और कुत्ता एक के बाद दूसरा पैर साधु की तरफ बढ़ा देता है। यूजर्स इसे दिल जीतने वाला वीडियो बता रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है 'भैरव बाबा खुद सेवा लेने आए हैं'।
VIDEO: मंदिर में कुत्ते के पैर दबाते साधु का वीडियो वायरल, मजे से सेवा का आनंद लेता मासूम...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 17, 2025 20:15 IST