Raju Kalakar Dil pe Chalai Churiya: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स अनोखे अंदाज में दो पत्थरों को बजाकर गाना गाता नजर आ रहा है। शख्स राजू कलाकार के नाम से फेमस है और इसका असली नाम राजू भट्ट है जो राजस्थान का रहने वाला है। राजू की दर्दभरी आवाज और सुरों का जादू लोगों को सर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी राजू की एक्टिंग करते हुए रील शेयर की है जो ट्रेंड हो रही है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स इस गाने पर राजू की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।