ठळक मुद्देVIDEO: बस से टकराया LPG टैंकर, हादसे का वीडियो वायरल
Road Accident Video: दौसा के नेशनल हाईवे-21 पर एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक एलपीजी टैंकर टूरिस्ट बस से टकरा जाता है। ये एक्सीडेंट एक होटल के सामने हुई और टक्कर इतनी जोरदार थी की बस फिसलते हुए सीधा वहां खड़ी गाड़ियों पर जाकर गिरती है। होटल के बाहर काफी लोग मजूद थे जो इस एक्सीडेंट से बाल-बाल बच गए। वहां मौजूद लोगों ने टैंकर के ड्राईवर को पकड़ लिया और मारपीट की।