ठळक मुद्देVIDEO: 2 मुंह और 3 आंख, बागपत में जन्मा अनोखा बछड़ा, देखें वायरल वीडियो
Calf with 2 Mouths and 3 Eyes: उत्तर प्रदेश के बागपत के टिकरी कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक गाय ने दो मुंह और तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया है। बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं और फूल माला और पैसे चढ़ा रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना है की ये जेनेटिक गड़बड़ी के कारण होता है और लाखों में एक मामला सामने आता है। किसान जाहिद और उनका पूरा गांव इस अनोखी घटना से काफी खुश है।