लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh LS polls 2024: आजम के दबाव में झुके अखिलेश, एसटी हसन का टिकट काटा!, रामपुर में मोहिबुल्लाह लड़ेंगे चुनाव

By राजेंद्र कुमार | Published: March 27, 2024 3:59 PM

Uttar Pradesh LS polls 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जेल में बंद सजायाफ्ता पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की सलाह पर मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके पार्टी प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट काट दिया.

Open in App
ठळक मुद्देरुचि वीरा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. पूर्व विधायक रुचि वीरा को आजम खान के खेमे का नेता माना जाता है. अखिलेश यादव ने रामपुर से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को चुनाव मैदान में उतारा हैं.

Uttar Pradesh LS polls 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) में रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर हो रही हलचल बुधवार को थम गईं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जेल में बंद सजायाफ्ता पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की सलाह पर मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके पार्टी प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट काट दिया. उनके स्थान पर अब रुचि वीरा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. पूर्व विधायक रुचि वीरा को आजम खान के खेमे का नेता माना जाता है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने रामपुर से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को चुनाव मैदान में उतारा हैं. इस सीट पर भी आजम खान के करीबी माने जाने वाले आसिम रजा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सपा नेताओं का कहना है कि आसिम जल्द ही अपना नाम वापस ले लेंगे. 

गौरतलब है, बीते एक सप्ताह से सपा में रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर उठापटक चल रही थी. इन दोनों ही सीटों पर जेल में बंद पार्टी के बड़े नेता आजम खान अपनी पसंद का प्रत्याशी खड़ा करना चाहते थे. उनकी मंशा को जानने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल में उनसे मिलने के लिए गए.

इस मुलाक़ात के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव से कहा कि वह रामपुर सीट से खुद चुनाव लड़े या परिवार के किसी व्यक्ति को वहां से चुनाव लडाएं. जबकि मुरादाबाद सीट से एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को चुनाव लड़ाएँ. आजम खान की इस सलाह पर अखिलेश यादव ने रामपुर सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ाने का मन बनाया.

और रुचि वीरा को मुरादाबाद से नामांकन दाखिल करने को कहा. इस बीच लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को रामपुर सीट से चुनाव लड़ाए जाने को लेकर आजम खान के समर्थकों ने एतराज जताया और कहा अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो सपा कार्यकर्ता चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

इसी के बाद अखिलेश यादव ने बुधवार की सुबह रामपुर सीट से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को उम्मीदवार बनाने जाने का ऐलान कर दिया गया. रामपुर के ही रहने वाले मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली में संसद वाली मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं. रामपुर की स्वार तहसील में इमाम मोहिबुल्लाह का गांव है.

सपा मुखिया के इस ऐलान के बाद आजम खान के समर्थक आसिम रजा ने रामपुर सीट से सपा नेता के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. आसिम रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा से चुनाव हारे थे. वही दूसरी तरफ बुधवार को रुचि वीरा ने मुरादाबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया.

उनके नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी नेताओं ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह एसटी हसन का नामांकन रद्द कार दिया क्योंकि उनके नामांकन के साथ में सपा का सिंबल नहीं था. नामांकन रद्द होने पर एसटी हसन ने पार्टी ए हमे पर्चा दाखिल करने को कहा था, उसी के अनुसार उन्होने पर्चा दाखिल किया था.

अब पार्टी का जो फैसला हुआ है, वह उन्हें स्वीकार है. माना जा रहा है आजम खान के कड़े विरोध के कारण ही एसटी हसन का टिकट कटा है. अखिलेश यादव इस वक्त आजम खान को नाराज कर पार्टी के मुस्लिम वोट बैंक को नाराज नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होने एसटी हसन के टिकट की कुर्बानी दी है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024रामपुरआज़म खानसमाजवादी पार्टीउत्तर प्रदेशचुनाव आयोगलोकसभा चुनावअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar LS polls 2024: पूर्णिया, बेगूसराय और औरंगाबाद सीट को लेकर कांग्रेस और राजद की बीच पेंच, लालू यादव के आगे नहीं चल पा रही है कांग्रेस की सियासत, कार्यकर्त्ता नाराज

भारतBihar LS polls 2024: जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद सीट पर राजद और एनडीए में टक्कर, 19 अप्रैल को वोटिंग

भारतUttar Pradesh LS polls 2024: 30 मार्च को मेरठ में शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, वरुण और मेनका गांधी को जगह नहीं, स्टार प्रचारकों की सूची जारी

भारतCBI News: महाराष्ट्र कैडर के 2004 बैच की आईपीएस सुप्रिया पाटिल यादव को एक साल का सेवा विस्तार, सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में तैनात

भारतBihar LS polls 2024: हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बहनोई अरुण भारती को जमुई से दिया टिकट, बिहार में 5 सीट पर लड़ रहे, देखें लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Liquor Scam: "मेरे पति अरविंद केजरीवाल कल कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा", सुनीता केजरीवाल ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में दरक सकता है कांग्रेस का किला, 5 एमएलए और 2 एमएलसी कर सकते हैं बगावत, बोले- "हम गुलाम नहीं हैं''

भारतLok Sabha Elections 2024: "बस एक हफ्ता, फिर सारे विकल्प खुले होंगे", संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे के टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस आलाकमान से दोटूक कहा

भारतDelhi Assembly Session: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सदन में AAP विधायकों का हंगामा, 1 अप्रैल तक के लिए विधानसभा स्थगित

भारतLok Sabha Elections 2024: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की, पार्टी ने औरंगाबाद से दिया चंद्रकांत खैरे को टिकट, देखिये पूरी लिस्ट