Delhi Liquor Scam: "मेरे पति अरविंद केजरीवाल कल कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा", सुनीता केजरीवाल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 27, 2024 03:11 PM2024-03-27T15:11:49+5:302024-03-27T15:18:29+5:30

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जेल में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह 28 मार्च को अदालत के कथित शराब घेटाले में बड़ा खुलासा करेंगे।

Delhi Liquor Scam: "My husband Arvind Kejriwal will make a big revelation in the court tomorrow", said Sunita Kejriwal | Delhi Liquor Scam: "मेरे पति अरविंद केजरीवाल कल कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा", सुनीता केजरीवाल ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो 28 मार्च को अदालत के कथित शराब घोटाले में बड़ा खुलासा करेंगेकेजरीवाल कोर्ट में बताएंगे कि कथित शराब घोटाले की आपराधिक आय कहां गईअरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मीडिया को दी जानकारी

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को दूसरी बार मीडिया के सामने उपस्थिति होते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल गुरुवार को अदालत के सामने "शराब नीति घोटाले" में "बड़ा खुलासा" करेंगे।

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अदालत में इस बात का भी सबूत भी पेश करेंगे कि कथित अपराध की आय कहां गई है। समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ईडी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की अब दिल्ली में समाप्त हो चुकी साल 2021-22 की शराब नीति में कथित अनियमितताओं के लिए बीते गुरुवार 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते शुक्रवार को एजेंसी द्वारा उन्हें "शराब नीति घोटाले" में "किंगपिन" बताए जाने के बाद 28 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेज दिया था। एजेंसी अब गुरुवार को दोबारा अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी।

वहीं सीएम आवास से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि वह बीते मंगलवार शाम में जेल जाकर अपने पति से मिली थीं।

उन्होंने मीडिया को दिये एक वीडियो में कहा, “मैं कल शाम अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी। उनका मधुमेह स्तर अनियमित है, लेकिन उनका दृढ़ संकल्प मजबूत है। दो दिन पहले उन्होंने जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि दिल्ली के लोगों की पानी और सीवर की समस्या को ठीक किया जाए। मुझे बताओ, उन्होंने क्या गलत किया? लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस दर्ज कराया है। क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? क्या वे चाहते हैं कि लोग अपनी समस्याओं से जूझते रहें? इससे अरविंद केजरीवाल को बहुत दुख पहुंचा है।''

केजरीवाल की पत्नी ने आगे कहा, “उन्होंने (केजरीवाल ने) मुझे एक और बात बताई है कि ईडी ने तथाकथित शराब घोटाले की आय की तलाश में 250 से अधिक छापे मारे हैं। लेकिन उन्हें अब तक किसी भी छापे से एक भी रुपया नहीं मिला है। मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ छापेमारी की गई, लेकिन एक भी रुपया नहीं मिला। उन्होंने सीएम आवास पर छापेमारी की लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले। तथाकथित घोटाले का पैसा कहां गया? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह 28 मार्च को अदालत के सामने इसका खुलासा करेंगे।”

मालूम हो कि जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से दिल्ली के लि एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने जल मंत्री आतिशी को शहर में पानी और सीवेज से संबंधित शिकायतों का समाधान करने और आगामी गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

सुनीता केजरीवाल ने आप समर्थकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, "अरविंद बहुत ईमानदार, देशभक्त और निडर व्यक्ति हैं। उनका शरीर जेल में है लेकिन उनकी आत्मा दिल्ली के लोगों के बीच है। आप अपनी आंखें बंद कर लीजिए, आप उन्हें अपने करीब महसूस करेंगे।''

Web Title: Delhi Liquor Scam: "My husband Arvind Kejriwal will make a big revelation in the court tomorrow", said Sunita Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे