Lok Sabha Elections 2024: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की, पार्टी ने औरंगाबाद से दिया चंद्रकांत खैरे को टिकट, देखिये पूरी लिस्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 27, 2024 10:22 AM2024-03-27T10:22:31+5:302024-03-27T10:27:00+5:30

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से 17 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की।

Lok Sabha Elections 2024: Uddhav Thackeray's Shiv Sena released the list of 17 candidates, the party gave ticket to Chandrakant Khaire from Aurangabad, see the complete list | Lok Sabha Elections 2024: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की, पार्टी ने औरंगाबाद से दिया चंद्रकांत खैरे को टिकट, देखिये पूरी लिस्ट

फाइल फोटो

Highlightsउद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने 17 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कीराज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी के प्रत्याशियों की नई सूची का ऐलान कियाउद्धव की पार्टी ने पार्टी ने औरंगाबाद से दिया चंद्रकांत खैरे को टिकट दिया है

मुंबई: उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से 17 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की। इस सूची के अनुसार पार्टी ने औरंगाबाद से दिया चंद्रकांत खैरे को टिकट दिया है और मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय क्षेत्र से  अनिल देसाई चुनाव लड़ेंगे।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आज घोषित 16 नामों में से 11 नामों की घोषणा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के अपने दौरे के दौरान पहले ही कर दी थी।

पार्टी ने सभी पांच मौजूदा सांसदों को भी फिर से उम्मीदवार बनाया है। मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से, संजय पाटिल को मुंबई उत्तर पूर्व से और अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना है।

वहीं राजन विचारे मुक्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में भाजपा-शिवसेना प्रत्याशी को चुनौती देंगे। जबकि विनायक राउत को पार्टी ने रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से टिकट दिया गया है। परभणी के मौजूदा सांसद संजय जाधव और उस्मानाबाद से ओमराजे निंबालकर को पार्टी ने फिर से नामांकित किया गया है। वहीं औरंगाबाद सीट पर पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे भाजपा-शिवसेना को चुनौती देंगे।

इस सूची की सबसे दिलचस्प बात यह है कि उद्धव की पार्टी ने सांगली से पहलवान चंद्रहार पाटिल को मैदान में उतारा गया है, जिस सीट पर महाविकास अघाड़ी में भागीदार कांग्रेस पार्टी अपने लिए जोर दे रही थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Uddhav Thackeray's Shiv Sena released the list of 17 candidates, the party gave ticket to Chandrakant Khaire from Aurangabad, see the complete list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे