लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में पीएम मोदी का प्रहार, 'कांग्रेस ने कहा था आर्टिकल 370 हटाने से देश बर्बाद हो जाएगा, हुआ क्या?'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2019 7:46 AM

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की पल-पल की ताजा जानकारी और लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

Open in App

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए जनसभाएं कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में पीएम मोदी तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम आज बीड के परली, सतारा और पुणे में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं आज ही बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी महाराष्ट्र के हिंगोली और उल्हासनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

इससे पहले पीएम ने बुधवार को अकोला, परतूर और पनवेल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। वहीं बुधवार को गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में फरीदाबाद, पानीपत और बल्लभगढ़ में चुनाव प्रचार किया। 

पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस-एनसीपी को घेरा

पीएम ने बुधवार को महाराष्ट्र के अकोला में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, 'एक बेशर्म विपक्ष पूछ रहा है कि आर्टिकल 370 और महाराष्ट्र के बीच क्या संबंध है। हमें महाराष्ट्र के उन जवानों पर गर्व है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। लेकिन आज, अपने राजनीतिक फायदे के लिए, ये लोग पूछ रहे हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना है, डूब मरो, डूब मरो।' 

पीएम मोदी ने परतूर की रैली में कहा, 'परिवारवाद के नीचे कांग्रेस का राष्ट्रवाद डूब चुका है। परिवार भक्ति में ही कांग्रेस को राष्ट्र भक्ति नजर आती है, और यही वजह है कि कांग्रेस आज लड़खड़ा रही है, अंतिम सांस ले रही है।'

17 Oct, 19 04:37 PM

पंकजा मंडे के पक्ष में प्रधानमंत्री की रैली के बावजूद धनंजय को जीत का भरोसा

राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने गुरुवार को विश्वास जताया कि विरोधी उम्मीदवार पंकजा मुंडे के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रैली करने के बावजूद वह पर्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीत जाएंगे। मोदी ने बीड जिले के पर्ली में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। धनंजय मुंडे ने एक बयान में कहा, ‘‘शाह के बाद प्रधानमंत्री ने भी यहां मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार किया है। इतनी बड़ी राजनीतिक शक्तियों मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करने के लिए एकजुट हो रही हैं, इसके बावजूद लोग मेरा समर्थन करेंगे।’’ उन्होंने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।’’ धनंजय मुंडे राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं और देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पंकजा मुंडे ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में 25,000 वोट से हराया था।

17 Oct, 19 03:51 PM

महाराष्ट्र में पीएम मोदी का वार, 'कांग्रेस ने कहा था आर्टिकल 370 हटाकर हमने कश्मीर को खो दिया है, क्या ऐसा हुआ?', पढ़ें पूरी खबर 

17 Oct, 19 03:50 PM

हरियाणा चुनाव: राजनाथ सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसे, कश्मीर को लेकर पूछा ये तीखा सवाल, पढ़ें पूरी खबर

17 Oct, 19 03:50 PM

मनोहर लाल खट्टर का ईवीएम पर ट्वीट!

मनोहर लाल खट्टर ने किया ट्वीट, 'ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर मोदी', फिर कर दिया डिलीट, पढ़ेंपूरी खबर

17 Oct, 19 01:06 PM

पीएम मोदी की महाराष्ट्र के परली में चुनावी रैली

महाराष्ट्र के परली में पीएम मोदी: 'एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि ये फैसला देश को बर्बाद कर देगा, तीन महीने हो गए, क्या देश बर्बाद हो गया? एक और कांग्रेस नेता ने कहा था कि आर्टिकल 370 हटाकर हम कश्मीर को खो देंगे, क्या हमने कश्मीर को खो दिया? अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो मुझे बताइए मैं इंतजाम कर दूंगा।' 

17 Oct, 19 01:06 PM

महाराष्ट्र के परली में पीएम मोदी की रैली

महाराष्ट्र के परली में पीएम मोदी: 'एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि अगर कश्मीर में हिंदू होते, तो बीजेपी सरकार कभी ये निर्णय (आर्टिकल 370 हटाने का) नहीं लेती। क्या आप देश की एकता और अखंडता में 'हिंदू-मुस्लिम' देखते हैं?'

17 Oct, 19 01:04 PM

पीएम मोदी की महाराष्ट्र के परली में चुनावी रैली

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के परली की चुनावी रैली में कहा, 'जब भी इतिहास में आर्टिकल 370 की चर्चा होगी, जो निर्णय देशहित में लिया गया था, तब जिन लोगों ने इसका विरोध किया और उपहास किया, उनकी टिप्पणियों को याद रखा जाएगा।'

  

17 Oct, 19 11:49 AM

राजनाथ सिंह की हरियाणा में चुनावी रैली

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा में कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं, क्या वे कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं?'

17 Oct, 19 11:22 AM

शिवसेना के विशाल धनावाड़े ने छोड़ी पार्टी

शिवसेना के बागी नेता विशाल धनावाड़े ने बुधवार को 300 अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। धनवाड़े शिवसेना का टिकट ना मिलने के बाद पुणे की कस्बा पीठ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

17 Oct, 19 09:51 AM

प्रधानमंत्री आज करेंगे महाराष्ट्र में तीन चुनावी रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह परली, सतारा और पुणे में चुनाव प्रचार करेंगे।

17 Oct, 19 07:52 AM

जेपी नड्डा की महाराष्ट्र में आज दो रैलियां

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज महाराष्ट्र में हिंगोली और उल्हासनगर में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह हिंगोली में 1 बजे से रैली को संबोधित करेंगे, जबकि उल्हासनगर में शाम 4 बजे से वह एक रोड शो करेंगे।

जेपी नड्डी की महाराष्ट्र में रैलियों का समय

सभा स्थल, हिंगोली-दोपहर 1 बजे से

रोड शो स्थल, उल्हासनगर- 4 बजे से

17 Oct, 19 07:49 AM

महाराष्ट्र में आज पीएम मोदी की तीन रैलियां

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में जुटे पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम आज बीड के परली, सतारा और पुणे में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी की गुरुवार को महाराष्ट्र में रैलियां

परली, बीड-दोपहर 12 बजे से

सतारा-दोपहर 3.30 बजे से

पुणे-शाम 5.30 बजे से

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसशिव सेनानरेंद्र मोदीअमित शाहराहुल गांधीदेवेंद्र फड़नवीसपरलीसातारासतारापुणे छावनीपुणेउल्हासनगरहिंगोलीhingoli-achingoli-pc
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी संविधान की नहीं कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने बर्बाद कर दिया है", आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता पर हमला

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारतBihar Politics News: जिस तरह सूरज का उगना तय वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय..., भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे

भारत"अरविंद केजरीवाल अब अपराधी बन गए हैं, स्वाति मालीवाल की घटना से यह साबित हो गया है", हिमंत बिस्वा सरमा का 'आप' नेता पर हमला

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतGhatkopar hoarding collapse: मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड मालिक भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार

भारतMaharashtra LS Polls 2024: नासिक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की