Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी संविधान की नहीं कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने बर्बाद कर दिया है", आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 17, 2024 07:57 AM2024-05-17T07:57:19+5:302024-05-17T08:01:19+5:30

पार्टी विरोधी आचरण और बयानों के कारण निष्कासित किये गये पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के संविधान पर दिये बयान को लेकर कटाक्ष किया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi should worry about Congress, not the Constitution, which he has ruined", Acharya Pramod Krishnam's attack on Congress leader | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी संविधान की नहीं कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने बर्बाद कर दिया है", आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsआचार्य कृष्णम ने राहुल गांधी को संविधान पर दिये बयान को लेकर घेरा, की जमकर आलोचना कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी सबसे पहले कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया हैपीएम मोदी के हाथों में देश का संविधान सुरक्षित है, देश पीएम मोदी को फिर से चुनने जा रहा है

संभल: पार्टी विरोधी आचरण और बयानों के कारण निष्कासित किये गये पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते गुरुवार को राहुल गांधी के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें कांग्रेस नेता नेआरोप लगाया है कि 'भाजपा संविधान को "नष्ट" करना चाहती है।

आचार्य कृष्णम ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि वो पहले उस कांग्रेस पार्टी पर ध्यान केंद्रित करें, जो उनके कारण खत्म हो रही है और जहां तक सवाल संविधान का है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आचार्य कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को सबसे पहले कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए। जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया है। उन्हें संविधान की चिंता नहीं करनी चाहिए। देश के 140 करोड़ लोग संविधान के बारे में चिंतित हैं और वे तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी को चुनने जा रहे हैं। पीएम मोदी के हाथों में देश का संविधान सुरक्षित है।''

मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा के बलांगीर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आज बीजेपी के नेता कहते हैं कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान की किताब को फाड़कर फेंक देंगे। भाजपा के सभी कार्यकर्ता और नेता या कोई और दुनिया की ताकत इस संविधान की पुस्तक को छू तक नहीं सकती। यदि आप इस संविधान को फाड़कर फेंकने की कोशिश करेंगे, तो देखिये देश और कांग्रेस पार्टी आपके साथ क्या करती है।''

राहुल गांधी के आरोपों के इतर कृष्णम ने पीएम मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस देश में महात्मा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ही सबसे बड़े धर्मनिरपेक्ष नेता माने जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी के बाद अगर इस देश में कोई ऐसा नेता है, जिसे सबसे बड़ा धर्मनिरपेक्ष नेता माना जा सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं क्योंकि न तो उनकी योजनाओं, न ही उनकी योजना, न ही उनके शब्दों से कभी यह झलकता है कि वह किसी एक समुदाय के नेता हैं।”

आचार्य कृष्मण ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कभी नहीं कहा, 'मैं केवल हिंदुओं का नेता हूं,' उन्होंने कभी नहीं कहा कि उनकी योजनाएं मुसलमानों के लिए नहीं हैं, केवल हिंदुओं के लिए या केवल एक समुदाय के लिए हैं।''

लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं और शेष चरण 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। मतदान 1 जून को समाप्त होगा और चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi should worry about Congress, not the Constitution, which he has ruined", Acharya Pramod Krishnam's attack on Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे