हरियाणा चुनाव: राजनाथ सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसे, कश्मीर को लेकर पूछा ये तीखा सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 17, 2019 03:02 PM2019-10-17T15:02:01+5:302019-10-17T15:05:00+5:30

Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर लगाया कश्मीर के अंतर्राष्ट्रीयकरण का आरोप

Haryana Assembly Polls 2019: Rajnath Singh accuses Congress of Internationalising Kashmir Issue | हरियाणा चुनाव: राजनाथ सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसे, कश्मीर को लेकर पूछा ये तीखा सवाल

राजनाथ सिंह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कांग्रेस को घेरा

Highlightsराजनाथ सिंह हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को एक रैली में कांग्रेस पर बरसेराजनाथ सिंह ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बावनी में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उस पर कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण का आरोप लगाया और कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है।

21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, कि बीजेपी ने कांग्रेसी नेता द्वारा ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉरबाइन के साथ लंदन में कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की चर्चा के लिए हुई बैठक की बात सामने लाई है।

राजनाथ सिंह ने कश्मीर के अंतर्राष्ट्रीयकरण की कोशिशों पर कांग्रेस को घेरा

उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि मानवाधिकार का उल्लंघन कहां हो रहा है। मानवाधिकारों का उल्लंघन तब हो रहा था जब आतंकी (कश्मीर में) गतिविधियां हो रही थीं। तब आपने क्यों नहीं बोला?' 

राजनाथ ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं, क्या वे कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं?'

रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कइयों ने अपनी जान आतंकवाद की वजह से गंवाई और उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान ना देने के लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अजीबोगरीब हालात इन लोगों ने पैदा कर दिए हैं, पता नहीं क्या हो गया है? इनकी बुद्धि मारी गई है।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Rajnath Singh accuses Congress of Internationalising Kashmir Issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे