लाइव न्यूज़ :

Sensex crashes 600 points: 1.56 लाख करोड़ रुपये की चपत, सोना 188, चांदी 342 रुपये चढ़ी, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 28, 2020 8:27 PM

Open in App
1 / 9
शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट से निवेशकों को 1.56 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ।
2 / 9
कारोबार के दौरान बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स एक समय 747.5 अंक तक लुढ़क गया था। शेयर बाजार में गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,56,739.58 करोड़ रुपये घटकर 1,58,22,119.75 करोड़ रह गया।
3 / 9
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसमें 3.45 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।
4 / 9
रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 188 रुपये बढ़कर 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
5 / 9
चांदी की कीमत भी 342 रुपये की तेजी के साथ 62,712 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,370 रुपये प्रति किलो रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘रुपये के मूल्य में भारी गिरावट आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 188 रुपये ऊंचा रहा।’’
6 / 9
रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस गिरावट का कारण घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली होने के साथ साथ अमेरिकी मुद्रा का मजबूत होना था जिसकी वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली गिरावट के साथ 1,906.70 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। 
7 / 9
शेयर बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट आयी। यूरोप और अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से फैलने और इसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ लगाये जाने की आशंका के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली का घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा और बीएसई सेंसेक्स 600 अंक लुढ़क गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,750 अंक से नीचे आ गया।
8 / 9
कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कुछ कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम हल्के रहने से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 39,774.60 अंक तक नीचे चला गया था। बाद में इसमें कुछ सुधार आया। फिर भी अंत में पिछले दिन के बंद के मुकाबले 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ।
9 / 9
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे जबकि शंघाई और सोल बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, अंतररष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे लुढ़क कर 73.87 पर बंद हुआ।
टॅग्स :सेंसेक्ससोने का भावचांदी के भावइकॉनोमीभारतीय रुपयानिर्मला सीतारमणअमेरिकाचीननिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold Price Today, 14 Feb 2024: सोना-चांदी की कीमत में गिरावट, जानें क्या है सोना-चांदी का रेट

क्रिकेटLegends Cricket Trophy: एलसीटी में चौके और छक्के लगाएंगे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर, युवराज की कप्तानी में खेलेंगे आजम, राशिद, पोलार्ड, इमाम और नसीम शाह

विश्वब्लॉग: ग्लोबल होते यूपीआई से दुनिया में बढ़ता भारत का दबदबा

कारोबारShare Market Today: शेयर बाजारों में रौनक, सेंसेक्स ने 483 अंकों की लगाई छलांग

कारोबारGold ETF 2024: जनवरी में 657 करोड़ रुपये निवेश, पिछले महीने की तुलना में सात गुना अधिक, सोने को लेकर क्रेज

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारDelhi Metro 2024: किसान आंदोलन से मेट्रो की जमकर कमाई!, 13 फरवरी को यात्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

कारोबारShare Market: LIC, SBI, ONGC का बाजार में आज रहा जलवा, सिपला, जोमैटो का नहीं चला कोई जादू

कारोबारPaytm Crisis: पेटीएम पेमेंट बैंक पर लटकी तलवार, 'फेमा' नियम के तहत ED ने शुरू की कार्रवाई

कारोबारPaytm Crisis: मार्केट खुलते ही पेटीएम के शेयर गिरे, 52वें हफ्ते में पहली बार कंपनी को लगा बड़ा झटका

कारोबारअब एटीएम जाने की जरूरत नहीं; नजदीकी दुकान से नकदी प्राप्त करने के लिए ओटीपी का उपयोग करें, जानें सबकुछ