Share Market: LIC, SBI, ONGC का बाजार में आज रहा जलवा, सिपला, जोमैटो का नहीं चला कोई जादू

By आकाश चौरसिया | Published: February 14, 2024 04:01 PM2024-02-14T16:01:27+5:302024-02-14T16:18:37+5:30

आज बीपीसीएल ने सबसे ज्यादा 6 फीसदी की बढ़त बनाई है और इसके साथ कंपनी का शेयर 623 रुपए प्रति शेयर मूल्य हो गया। सबसे अच्छी बात जीवन बीमा निगम में रही, जहां 5 फीसदी की बढ़त हुई और एक शेयर की कीमत 1,070.50 रुपए पहुंची।

Share Market LIC SBI ONGC were dominant in the market today Sipla Zomato could not do anything amazing | Share Market: LIC, SBI, ONGC का बाजार में आज रहा जलवा, सिपला, जोमैटो का नहीं चला कोई जादू

फाइल फोटो

Highlightsबाजार में सेंसेक्स ने आज फिर छलांग लगाते हुए 0.39 फीसदी की लगा दी छलांगबीपीसीएल, एलआईसी, आईओसीएल, एसबीआई, बोश्च, वेंदाता के शेयर में भी उछालशेयर मार्केट में जोमैटो के शेयर 1.58 फीसदी फिसले

Share Market: बाजार में सेंसेक्स ने आज फिर छलांग लगाते हुए 0.39 फीसदी यानी 277 प्वाइंट्स के साथ 71,833 अंकों पर बंद हुआ। आज बीपीसीएल, एलआईसी, आईओसीएल, एसबीआई, बोश्च, वेंदाता, ओएनजीसी और गेल सरीखी कंपनियों के शेयर मार्केट में बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी में 0.45 फीसद यानी 96.80 प्वाइंट्स के साथ 21,840 पर बंद हुआ। आज दोनों का रुख मार्केट में सकारात्मक रहा।

आज बीपीसीएल ने सबसे ज्यादा 6 फीसदी की बढ़त बनाई है और इसके साथ कंपनी का शेयर 623 रुपए प्रति शेयर मूल्य हो गया। सबसे अच्छी बात जीवन बीमा निगम की रही, जहां 5 फीसदी की बढ़त हुई और एक शेयर की कीमत 1,070.50 रुपए पहुंची और इसके साथ पीएसयू की कुल बाजार पूंजी 6.38 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 

दूसरी ओर इंफो एज, टेक महिंद्रा, सिपला, जोमैटो, चोलामंडलम इनवेस्ट, सन फार्मा, श्री सीमेंट अच्छा परफॉर्म करने में असफल रही। इंफो एज का बीएसई में भाव 5,116 रुपए हुआ, जबकि एनएसई में एक शेयर की कीमत 5112 रुपए हो गई। इंफो एज की कुल मार्केट वैल्यू 69,059 करोड़ रुपए है। इसके साथ टेक महिंद्रा में 2.68 फीसदी की गिरावट और एक शेयर की कीमत 1,292 रुपए हुई, लेकिन हैरान की बात यह है कि अभी की कुल पूंजी 1.29 लाख करोड़ रुपए है।

लार्जकैप और स्मॉलकैप शेयरों की अगुवाई में बढ़त के साथ सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। जहां, आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट आई, वहीं पीएसयू बैंकों और ऑटो शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Web Title: Share Market LIC SBI ONGC were dominant in the market today Sipla Zomato could not do anything amazing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे