Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट बैंक पर लटकी तलवार, 'फेमा' नियम के तहत ED ने शुरू की कार्रवाई

By आकाश चौरसिया | Published: February 14, 2024 02:23 PM2024-02-14T14:23:03+5:302024-02-14T14:26:59+5:30

सरकारी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि फिनटेक की जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। लेकिन कंपनी ने ऐसी किसी भी जांच से इनकार किया।

Paytm Crisis Sword hangs on Paytm Payment bank ED can take action under FEMA rules | Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट बैंक पर लटकी तलवार, 'फेमा' नियम के तहत ED ने शुरू की कार्रवाई

फाइल फोटो

Paytm Crisis:पेटीएम पर लगातार खतरा मंडराता जा रहा है, अब सरकार की एक एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत पेटीएम पर केस दायर कर चुकी है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि क्या वाकई में वन 97 कम्युनिकेशंस द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन किया है।  लेकिन कंपनी ने ऐसी किसी भी जांच से इनकार किया। 

सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स मीडिया को बताया कि फिनटेक की जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की जा रही है, यह एजेंसी विदेशों में व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट लेनदेन की निगरानी करता है।
 
दूसरी तरफ पेटीएम ने ईडी की ओर से लगाए आरोपों से इंकार किया है और कंपनी ने ये भी कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने विदेश मुद्रा कानून के तहत किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। स्टॉक मुद्रा फाइल में पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने कहा कि वह कंपनी या उसके सहयोगी पीबीबीएल द्वारा विदेशी मुद्रा नियमों की जांच के उल्लंघन रिपोर्ट से इनकार किया है।

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के अनुसार, "हाल की गलत सूचनाओं, तथ्यात्मक अशुद्धियों और अटकलों को संबोधित करने के लिए, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड कंपनी की स्थिति को स्पष्ट करना चाहता है और कंपनी के बारे में हाल की भ्रामक मीडिया रिपोर्ट में अफवाहों को सीधे संबोधित करना चाहता है। यह फाइलिंग पारदर्शिता के हित में और हमारी प्रतिष्ठा, ग्राहकों, शेयरधारकों और हितधारकों को अनुचित और सट्टा कहानियों से प्रभावित होने से बचाने के लिए की जाती है। हम आवश्यकतानुसार ऐसे स्पष्टीकरण पोस्ट करना जारी रखेंगे"।

पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जमा, क्रेडिट उत्पादों और इसके लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट सहित अपने अधिकांश व्यवसायों को 29 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया था।

Web Title: Paytm Crisis Sword hangs on Paytm Payment bank ED can take action under FEMA rules

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे