Legends Cricket Trophy: एलसीटी में चौके और छक्के लगाएंगे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर, युवराज की कप्तानी में खेलेंगे आजम, राशिद, पोलार्ड, इमाम और नसीम शाह

Legends Cricket Trophy:  पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को बुधवार को लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (एलसीटी) के दूसरे सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स का कप्तान और आइकन खिलाड़ी नियुक्त किया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 14, 2024 03:07 PM2024-02-14T15:07:27+5:302024-02-14T15:09:05+5:30

Legends Cricket Trophy Yuvraj Singh will hit fours and sixes in LCT Babar Azam, Rashid Khan, Kieron Pollard, Imam Ul Haq, Naseem Shah will play under captaincy icon player for New York Superstar Strikers | Legends Cricket Trophy: एलसीटी में चौके और छक्के लगाएंगे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर, युवराज की कप्तानी में खेलेंगे आजम, राशिद, पोलार्ड, इमाम और नसीम शाह

file photo

googleNewsNext
Highlightsन्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तैयारी मजबूत होगी।गाजियाबाद में 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया था। इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

Legends Cricket Trophy: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह फिर से मैदान पर चौके और छक्के लगाएंगे। सिंह को आगामी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (एलसीटी) सीज़न 2 में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के लिए कप्तान और आइकन खिलाड़ी के रूप में नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइजी ने युवराज के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया। युवराज न्यूयॉर्क की टीम की अगुआई करेंगे जिसमें बाबर आजम, राशिद खान, कीरोन पोलार्ड, इमाम उल हक, नसीम शाह, मथीसा पथिराना, रहमानुल्लाह गुरबाज, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘‘युवराज के शामिल होने से टीम में विशेषज्ञता, कौशल और नेतृत्व क्षमता में इजाफा होगा जिससे टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तैयारी मजबूत होगी।’’

यह टूर्नामेंट 90 गेंदों के प्रारूप में सात से 18 मार्च तक श्रीलंका के कैंडी में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र पिछले साल गाजियाबाद में 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया था। फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

Open in app