लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympics 2020: मनु भाकर और यशस्विनी मेडल की रेस से बाहर, नौकायन में भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2021 7:24 AM

Tokyo Olympics 2020: मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकी हैं। इसी के साथ दोनों मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल।10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 53 में से 8 निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाईभारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे

टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत की पदक उम्मीद मानी जा रही निशानेबाज मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल के हाथ निराशा लगी है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में दोनों शूटर जगह नहीं बना सकी हैं। मनु 575 के स्कोर के साथ 12वें और देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं। दोनों का ये पहला ओलंपिक है।

10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में दुनिया की दूसरे नंबर की निशानेबाज 19 वर्ष की मनु ने शुरुआत अच्छी की और लग रहा था कि वह शीर्ष आठ में जगह बना लेंगी लेकिन उनकी पिस्टल में कोई तकनीकी खराबी आने का उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा। पहली सीरिज में 98 स्कोर करने के बाद उन्होंने 95, 94 और 95 स्कोर किया जिससे शीर्ष दस से बाहर हो गई। 

वहीं, दुनिया की नंबर एक निशानेबाज यशस्विनी खराब शुरूआत के बाद दूसरी सीरिज में 98 स्कोर के साथ लौटी थी जिसमें पांच बार उन्होंने 10 स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 94, 98, 94, 97, 96, 95 की सीरिज के बाद 574 रहा। 

इस बेहद प्रतिस्पर्धी इस वर्ग में 53 में से शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। शीर्ष पर रही चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं।

नौकायन में सेमीफाइनल में भारत

भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने 6:51:36 का समय निकाला। अर्जुन बोअर की और अरविंद स्ट्रोकर की भूमिका में थे । 

शुरुआती 1000 मीटर तक चौथे स्थान पर चल रही इस जोड़ी ने बाद में रफ्तार पकड़कर तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले कल दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6:40:33 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। 

रेपेशाज दौर से टीमों को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलता है। इसमें छह में से तीन टीमें सेमीफाइनल में और बाकी तीन क्लासीफिकेशन दौर में चली गई। 

नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स वर्ग में दो खिलाड़ी एक नाव में होते हैं और दो दो चप्पू का इस्तेमाल करते हैं। हर पुरूष प्रतिभागी का अधिकतम वजन 72.5 किलो और औसत वजन 70 किलो होना चाहिये। महिला वर्ग में अधिकतम वजन 59 किलो और औसत 57 किलो होता है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020मनु भाकरनिशानेबाजी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमरा नहीं जिंदा है गोल्डी बराड़; अमेरिकी पुलिस ने बताया सच, हत्या की अफवाहों को नकारा

बॉलीवुड चुस्कीAjith Kumar Accident: तमिल स्टार अजित कुमार का रोड एक्सीडेंट, फिल्म की शूटिंग के दौरान कार पलटी; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

बॉलीवुड चुस्की'देवरा पार्ट 1' की गोवा में शूटिंग शुरू, जूनियर एनटीआर की दिखीं पहली झलक

अन्य खेलAsia Olympic Qualifiers: 17वां पेरिस ओलंपिक कोटा, अनीश भानवाला के साथ पेरिस में निशाना लगाएंगे विजयवीर सिद्धू, रजत पदक जीता

अन्य खेलAsian Olympic Qualification: 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में भारत को स्वर्ण और रजत पदक, अखिल और ऐश्वर्या ने किया कारनामा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलमोनाको जीपी 2024: केविन मैगनसैन, निको हुलकेनबर्ग और सर्जियो पेरेज संग हुई भयानक दुर्घटना, सामने आया वीडियो

अन्य खेलदीपा करमाकर ने इतिहास रचा, एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

अन्य खेलWorld Para Athletics C’ships 2024: छह स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य समेत 15 पदक, 2023 पेरिस रिकॉर्ड ध्वस्त, इन खिलाड़ी ने जीते गोल्ड

अन्य खेलMalaysia Masters: पीवी सिंधु ने 21-16, 21-12 से सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

अन्य खेलMalaysia Masters 2024: बुसानन के खिलाफ 19 में से 18वीं जीत, 13-21, 21-16, 21-12 से रौंदा, पिछले 2 साल से खिताब जीतने में नाकाम फाइनल में सिंधू, चीन की वांग झांग यी से टक्कर