Malaysia Masters: पीवी सिंधु ने 21-16, 21-12 से सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

By आकाश चौरसिया | Published: May 25, 2024 03:53 PM2024-05-25T15:53:17+5:302024-05-25T16:02:09+5:30

Malaysia Masters: भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स प्रतियोगता के सेमीफाइनल को जीतते हुए उन्होंने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब फाइनल मुकाबले में उनका चीनी खिलाड़ी से मैच होगा।

Malaysia Masters PV Sindhu won the semifinal by 21-16 21-12 now she will face the Chinese player in the final match | Malaysia Masters: पीवी सिंधु ने 21-16, 21-12 से सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

HighlightsMalaysia Masters: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु मैच जीत गई हैं Malaysia Masters: उन्होंने इस मैच में थाईलैंड की बुसानन को हरायाMalaysia Masters: अब उनका फाइनल मैच चीनी खिलाड़ी से होगा

Malaysia Masters: भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स प्रतियोगता के सेमीफाइनल को जीतते हुए उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है। अब उनका मुकाबला फाइनल में चीनी खिलाड़ी से होगा। सेमीफाइनल  मैच में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 13-21, 21-16, 21-12 के सीधे सेटों से सेमीफाइनल मैच के महिला एकल में हराया। 2023 स्पेन मास्टर्स के बाद इस टूर्नामेंट का उनका यह पहला फाइनल मैच होने जा रहा है। 

सिंधु पहले सेट में 13-21 से मैच में पिछड़ गईं, लेकिन उन्होंने अगले दो सेटों में वापसी करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय बैडमिंटन स्टार ने आखिर के दो सेटों में 21-16 और 21-21 से बराबरी करते हुए मैच को अपने नाम किया। भारतीय बैडमिंटन को अब अंतिम मुकाबले में चीन की वांग झीयी के साथ उनका रविवार को मैच होना है।  

सिंधु ने चीन और विश्व की नंबर 6 बैडमिंटन खिलाड़ी हान यूई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मात दी थी और दोनों के बीच यह मैच शुक्रवार को हुआ। उन्होंने इस मैच में 13-21, 21-14 और 12-21 से मैच में हराया और आज खेले गए सेमीफाइन को जीतते हुए अब उन्होंने फाइनल का टिकट कटा लिया।   

इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय महिला डबल्स में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर अपना मैच 21-17, 21-11 से हार गई थी। इस मैच में मलेशिया की पर्ल टैन और थिनाह मुरलीधरन मैच हुआ था। 

दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की यू चिएन हुई और सुंग शुओ युन की जोड़ी से 18-21, 22-20 और 14-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

Web Title: Malaysia Masters PV Sindhu won the semifinal by 21-16 21-12 now she will face the Chinese player in the final match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे