लाइव न्यूज़ :

'संघ का मुखपत्र तिरंगे के तीन रंगों को अशुभ कहता है, प्रधानमंत्री बताएं यह सही है या गलत'- असदुद्दीन ओवैसी

By शिवेंद्र राय | Published: August 04, 2022 4:29 PM

प्रधानमंत्री की अपील के बाद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की फोटो नहीं लगाई गई है। ओवैसी सहित कई नेता इसे लेकर ही भाजपा और संघ पर निशाना साध रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देओवैसी ने प्रधामंत्री मोदी पर साधा निशानातिरंगे पर संघ के विचार पर मांगी सफाईओवैसी ने संघ पर लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी राजनीतिक बयानबाजी में अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा, "मैंने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि आर्गनाइजर पत्रिका आरएसएस का मुखपत्र है। उनके 1947 के एक संस्करण में 17 जुलाई को देश के राष्ट्रीय ध्वज को भगवा करने की मांग की गई। आरएसएस का मुखपत्र यह कहता है।  प्रधानमंत्री कहते हैं कि आरएसएस उनकी नींव है और उन्हें इससे प्रेरणा मिली। आरएसएस की पत्रिका कहती है कि झंडे में तीन रंग बुरे हैं। मैं प्रधानमंत्री से सवाल करता हूं कि उन्होंने जो कहा है वह सही है या गलत, पीएम को स्पष्ट करना चाहिए।"

इससे हले भी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय ध्वज के मुद्दे पर आरएसएस को घेरते रहे हैं। हाल ही में ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानंत्री सबसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगाने को कह रहे हैं लेकिन जिस संगठन से वह प्रेरणा लेते हैं वह भगवा ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज बनाना चाहता है। ओवैसी ने कहा कि जब देशभक्त भारतीय स्वतंत्रता का जश्न मना रहे थे तब आरएसएस खुश नहीं था। इसने स्वतंत्रता आंदोलन और आयोजन में कोई भूमिका नहीं निभाई। ओवैसी ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त 1947 को आरएसएस ने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए खुलेआम तिरंगे का अपमान किया था। ओवैसी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा के हिसाब से तीन शब्द अपने आप में एक बुराई हैं और तीन रंगों वाला झंडा निश्चित रूप से बहुत बुरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पैदा करेगा। एआईएमआईएम प्रमुख ने यह भी बताया कि जो बातें वह कह रहे हैं उसका स्त्रोत शमसुल इस्लाम की किताब "हिंदू राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ" है।

बता दें कि इस साल भारत आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है। इस जश्न को 'आजादी का अमृत महोत्सव' नाम दिया गया है। इस मौके पर भारत सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है कि 13-15 अगस्त के बीच घर पर तिरंगा फहराया जाए। सरकार का मानना है कि इससे नागरिकों का तिरंगे के साथ रिश्ता और गहरा होगा और नागरिकों में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी तिरंगे की लगाई है। पीएम के बाद भाजपा के कई नेताओं ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर बदल दी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथ में तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाया। लेकिन प्रधानमंत्री की अपील के बाद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की फोटो नहीं लगाई गई है। ओवैसा सहित कई नेता इसे लेकर ही भाजपा और संघ पर निशाना साध रहे हैं। 

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीनरेंद्र मोदीआरएसएसTiranga Sankalp Yatraआजादी का अमृत महोत्सव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Politics News: जिस तरह सूरज का उगना तय वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय..., भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

भारत'4 जून के बाद इंडी अलायंस टूट के बिखर जाएगा खटाखट खटाखट', पीएम मोदी ने राहुल गांधी की वायरल स्पीच पर कसा तंज

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

भारत अधिक खबरें

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतGhatkopar hoarding collapse: मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड मालिक भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार

भारतMaharashtra LS Polls 2024: नासिक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की

भारतSwati Maliwal assault case: मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में की शिकायत, रिकॉर्ड कराए अपने बयान

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल