Hindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 05:06 PM2024-05-16T17:06:44+5:302024-05-16T17:09:09+5:30

Hindu Refugee On Pakistan: पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कर रहे हैं। सीएए के माध्यम से नागरिकता मिलने पर पाकिस्तान की एक हिंदू शरणार्थी भावना बेहद खुश हैं।

Hindu refugee Pakistan Indian citizenship CAA Muslims kidnap Hindu girls convert to Islam | Hindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

Photo credit twitter

Highlights सीएए के तहत 14 लोगों को भारतीय की नागरिकता मिली हैसीएए के माध्यम से नागरिकता मिलने पर पाकिस्तान की हिंदू शरणार्थी भावना बेहद खुश हैंभावना ने कहा, पाकिस्तान बहुत कठिनाइयां थीं, लड़कियां वहां पढ़ नहीं सकती थीं

Hindu Refugee On Pakistan: सीएए के तहत 14 लोगों को भारतीय की नागरिकता मिली है। भारत का नागरिक बनने के बाद पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कर रहे हैं। सीएए के माध्यम से नागरिकता मिलने पर पाकिस्तान की एक हिंदू शरणार्थी भावना बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी बहुत मदद की है। हम पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बारे में कहा कि वहां बहुत कठिनाइयां थीं।

लड़कियां वहां पढ़ नहीं सकती थीं या अपने घरों से बाहर नहीं जा सकती थीं। वहां मुसलमान हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लेते हैं और उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर देते हैं। लड़कियां इतनी डरी हुई हैं, कि वे नहीं जातीं। जब मैं वहां थी तो मैं बहुत छोटी थी, मुझे अपने घर के अलावा और कुछ याद नहीं है। क्योंकि हम घर से बाहर बहुत कम निकलते थे।

वहां के लोग भारत आना चाहते हैं

भावना ने कहा कि हमारे परिवार के बहुत से सदस्य अभी भी वहां हैं जो भारत आना चाहते हैं। लेकिन वे वीजा संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम अपने देश में आकर बहुत खुश हैं। यहां पीएम ने हमें नागरिकता दिलाने में मदद की। भावना ने कहा कि वह पढ़कर एक शिक्षक बनना चाहती हैं और शिक्षा देना चाहती हूं।

यहां बताते चले कि दिल्ली के आदर्श नगर, मजनू का टीला में पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थी रहते हैं। यहां सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिलने पर एक अन्य ने कहा कि जब हम 10 साल पहले यहां आए थे, तो हमारे पास नागरिकता नहीं थी। हम नागरिकता पाकर बहुत खुश हैं। हमें अपने बच्चों के दाखिले स्कूलों में कराने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब हमारे बच्चों को उचित शिक्षा मिलेगी और हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा।

Web Title: Hindu refugee Pakistan Indian citizenship CAA Muslims kidnap Hindu girls convert to Islam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे