लाइव न्यूज़ :

मुंबई महानगर पालिका चुनाव: दोपहर 11.30 बजे तक 17.73 प्रतिशत मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2026 13:52 IST

Mumbai Municipal Corporation elections:फडणवीस ने यह भी कहा कि निकाय चुनावों के दौरान ‘प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले’ (पीएडी) इकाइयों की विपक्ष द्वारा की गई आलोचना अनावश्यक है।

Open in App
ठळक मुद्देMumbai Municipal Corporation elections: 29 नगर निगमों में मतदान जारी है।Mumbai Municipal Corporation elections: बेहतर शहर बनाने के लिए मतदान करें।Mumbai Municipal Corporation elections: अभ्यास करना बंद कर देना चाहिए।

Mumbai: मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान जारी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतदान के पहले चार घंटों में औसतन 17.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएमसी के प्रवक्ता के अनुसार पूर्वाह्न 11:30 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 17.73 रहा। मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:30 बजे निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। महानगर में 227 वार्ड हैं जिन पर मतदान हो रहा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को लोगों से निकाय चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि व्यापक भागीदारी बेहतर शहर बनाने की कुंजी है। नागपुर महानगर पालिका चुनाव में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि वोट न देना जिम्मेदारी को पूरा नहीं करने के समान है। राज्य के 29 नगर निगमों में मतदान जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बेहतर शहर बनाने के लिए मतदान करें।’’ फडणवीस ने राज्य निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर संदेह जताने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उन्हें नयी रणनीति बनानी चाहिए और हार के बाद जो बोलना है, उसका अभ्यास करना बंद कर देना चाहिए। सभी 29 निगमों में हमारी जीत निश्चित है।’’

फडणवीस ने यह भी कहा कि निकाय चुनावों के दौरान ‘प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले’ (पीएडी) इकाइयों की विपक्ष द्वारा की गई आलोचना अनावश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईवीएम के काम न करने की स्थिति में इन मशीनों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएडी इकाइयों में डेटा संग्रहीत होगा। उन्होंने बताया कि मुंबई में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह मशीन दिखाई गई थी।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने की स्थिति में मतों की गिनती में सुविधा प्रदान करने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों में पहली बार पीएडी इकाइयों का उपयोग किया जा रहा है। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा था कि ये ‘बैकअप यूनिट’ के रूप में काम करेंगी और अन्य ईवीएम यूनिट की तरह ये भी निर्वाचन अधिकारियों के पास रहेंगी।

इनका उपयोग केवल आपात स्थिति में किया जाएगा। उन्होंने बुधवार रात नागपुर के वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हुए क्रूर हमले के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव जीतने में असमर्थ होने के कारण हमलों का सहारा ले रहा है।

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकामहाराष्ट्रमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुझे भी मार्कर से निशान लगाया गया, क्या हम इसे मिटा देंगे?, राज ठाकरे के बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, वीडियो

भारतMaharashtra BMC Election 2026: पुणे में मतदाताओं के हाथों से मिट रही स्याही, मतदाताओं ने लगाए आरोप; डबल वोटिंग की शंका

भारतMaharashtra Polls 2026: भाजपा चुनाव जीतेगी और नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाएंगे, नितिन गडकरी ने कहा-मतदान करने के लिए बाहर आएं, वीडियो

भारतMaharashtra Election 2026 Counting: बीएमसी चुनाव की मतगणना 16 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू, जानें कहां और कब देखें लाइव

भारतNavi Mumbai Municipal Election 2026: BJP नेता गणेश नायक का मतदाता सूची में नाम न होने से मचा बवाल, चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग; सुरक्षाकर्मियों ने पाया काबू

भारतप्रोफेसर मंजूषा राजगोपाला को मानसरोवर अमृत वैद्यम पुरस्कार सम्मान 

भारतकौन हैं शत्रुजीत सिंह कपूर, प्रवीण कुमार और राकेश अग्रवाल, मोदी सरकार ने आईटीबीपी, बीएसएफ एवं एनआईए महानिदेशक किया नियुक्त

भारत78वें सेना दिवस, शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, वीडियो

भारतMaharashtra Municipal Election 2026: सुबह 11 बजे तक मुंबई में 9 प्रतिशत मतदान, पोलिंग बूथ पर लाइन, वीडियो