लाइव न्यूज़ :

"मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही", कांग्रेस ने लगाये दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर, शुरू हुआ घमासान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 06, 2023 10:42 AM

कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुली जंग का ऐलान करते हुए दिल्ली की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिये हैं, जिसमें लिखा है "मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही"। कांग्रेस के इस पोस्टर वॉर से एक बात साफ हो गई है कि कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ही खेमें में दिखाई दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस उतरी सीधे मैदान में कांग्रेस ने दिल्ली की सड़कों पर लगाये "मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही" के पोस्टरपोस्टर से साफ है कि भाजपा और कांग्रेस आप के कथित भ्रष्टातार के खिलाफ एक ही खेमे में हैं

दिल्ली:मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही अघोषित नूरा कुश्ती में आज उस समय दिलचस्प मोड़ आ गया, जब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आप के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेलना शुरू कर दिया। देश की राजधानी दिल्ली में, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। कांग्रेस के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं और उन पोस्टर्स पर लिखा है "मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही"।

कांग्रेस की ओर से जारी इन पोस्टरों से एक बात अब स्पष्ट हो गई है कि कम से कम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन या फिर आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के आरोप पर कांग्रेस और भाजपा एक ही खेमें में दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस के पोस्टर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों के बाद जारी हुए हैं, जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिया था और मौजूदा केंद्र सरकार की तुलना 1975 वाले इमरजेंसी के वक्त की इंदिरा सरकार से की थी।

दिल्ली में यह पोस्टर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लगाये गये हैं, जिनसे स्पष्ट है कि कांग्रेस भी अब आम आदमी पार्टी को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में कोई रियायत देने के मूड में नहीं है।

कांग्रेस की ओर से शुरू हुआ पोस्टर वॉर इस पहलू से भी बेहज दिलचस्प है कि बीते रविवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मसले में 9 विपक्षी नेताओं ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उसे लोकतंत्र पर हमले से जोड़ा था।

चिट्ठी लिखने वालों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थे।

वहीं इसके इतर कांग्रेस का सिसोदिया की गिरफ्तारी के मुद्दे पर खुले तौर पर अलग स्टैंड लेना। इस बात का भी संकेत है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता या कांग्रेस की अगुवाई में सभी दलों के इकट्ठा होने की बात मजह दिखावा लग रही है। दिल्ली शराब नीति पर कांग्रेस के रूख से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूपीए गठंबधन में आप की एंट्री पर बैन रहेगा।  

टॅग्स :Delhi Congressकांग्रेसआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियासत्येंद्र जैनअरविंद केजरीवालManish SisodiaSatyendra JainArvind Kejriwal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकेजरीवाल का बड़ा दावा- "2 महीने में यूपी के सीएम पद से हटा दिए जाएंगे योगी आदित्यनाथ", जानिए क्या बताया कारण

भारतLok Sabha Election 2024: 'BJP सत्ता में आई, तो SC, ST का आरक्षण खत्म', दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: 'PM नरेंद्र मोदी का 2025 में रिटायरमेंट, अमित शाह होंगे प्रधानमंत्री', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया दावा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमित शाह ने केजरीवाल की जमानत पर बयान देकर सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल खड़ा किया है", कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री की टिप्पणी पर किया हमला

भारतSwati Maliwal Case Update: 'द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया, शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है', बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

भारतब्लॉग: चुनावी राजनीति से क्यों गायब है पर्यावरण का मुद्दा ?

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस से भले ही केएल शर्मा मैदान में हैं, लेकिन मेरी लड़ाई प्रियंका गांधी से है", स्मृति ईरानी ने अमेठी मुकाबले को लेकर कहा

भारतब्लॉग: अर्थव्यवस्था का सहारा बने प्रवासी भारतीय

भारतपीएम मोदी पर खड़गे का पलटवार, कहा- "कांग्रेस आरक्षण और संविधान के लिए लड़ रही है"