Narendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 12:09 PM2024-05-16T12:09:15+5:302024-05-16T12:17:55+5:30

Narendra Modi In Azamgarh: पीएम ने कहा कि यह मोदी ही है जिन्होंने आपको बेनकाब किया है, आप एक पाखंडी, सांप्रदायिक हैं।

Narendra Modi Azamgarh caa Modi guarantee loksabha election | Narendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

Photo credit twitter

Highlightsसीएए पर बोले मोदी, इसे खत्म नहीं कर सकते हैंपीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून हैसीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया

Narendra Modi In Azamgarh:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-सपा और इंडिया गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। पीएम ने कहा कि यह मोदी ही हैं जिन्होंने आपको बेनकाब किया है। आप एक पाखंडी, सांप्रदायिक हैं। आपने इस देश को 60 वर्षों तक सांप्रदायिक आग में जलने के लिए छोड़ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं यह मोदी की गारंटी है 'देश-विदेश कहीं से भी, जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो'। मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो। लेकिन, आप सीएए को खत्म नहीं कर सकते।

पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया। यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं, यह वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बातों को याद नहीं रखते, महात्मा गांधी ने ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे भारत कभी भी आ सकते हैं। 70 वर्षों में हजारों परिवार मजबुरन मुसीबत में भारत आए लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो सीएए लाया है, वह जब मोदी जाएगा तब सीएए भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है।

Web Title: Narendra Modi Azamgarh caa Modi guarantee loksabha election