लाइव न्यूज़ :

विवाद और विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता जारकीहोली ने 'हिंदू' शब्द पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगी, सीएम से जांच की मांग की

By अनिल शर्मा | Published: November 10, 2022 7:21 AM

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व उन्हें ‘हिंदू विरोधी’ पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं।यामकानमार्दी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जारकीहोली ने कहा कि (हिंदू शब्द के बारे में) जो कुछ कहा गया है और लिखा गया है, उनका बयान बस उसी के हवाले से कहा गया था।

Open in App
ठळक मुद्देजारकीहोली ने एक कार्यक्रम में दावा किया था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और उसका बड़ा गंदा अर्थ होता है। भाजपा ने उनकी और कांग्रेस की निंदा करते हुए बुधवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। जारकीहोली ने कहा कि उनका बयान विकिपीडिया, पुस्तकों, शब्दकोशों और इतिहासकारों के आलेख पर आधारित है।

बेंगलुरु: हिंदू शब्द वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने बुधवार को माफी मांग ली। ‘हिंदू’ शब्द की उत्पति और उसका ‘गंदा अर्थ’ होने संबंधी अपने बयान को वापस लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि इससे किसी की भावना आहत हुई है तो वह खेद प्रकट करते हैं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व उन्हें ‘हिंदू विरोधी’ पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं।यामकानमार्दी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जारकीहोली ने कहा कि (हिंदू शब्द के बारे में) जो कुछ कहा गया है और लिखा गया है, उनका बयान बस उसी के हवाले से कहा गया था।

जारकीहोली ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करने की मांग की है। जारकीहोली अपने बयान को लेकर अपनी पार्टी कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों/ व्यक्तियों के निशाने पर आ गये हैं। भाजपा ने उनकी और कांग्रेस की निंदा करते हुए बुधवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनका बयान विकिपीडिया, पुस्तकों, शब्दकोशों और इतिहासकारों के आलेख पर आधारित है।

पूर्व मंत्री जारकीहोली ने पत्र में कहा है, ‘‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व मुझे ‘हिंदू विरोधी’ पेश करने चेष्टा कर रहे हैं एवं मेरी छवि नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं। मैं आपने इस पूरे मामले और उन सभी की जांच कराने का अनुरोध करता हूं जो वास्तविकता को स्पष्ट किये बगैर एक बखेड़ा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने अपने बयान से उठे विवाद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ चूंकि मेरे बयान को गलत ढंग से लिया गया एवं पेश किया गया, इसलिए मैं अपना बयान इस नेकनीयती से वापस ले रहा हूं कि इससे लोगों में कोई भ्रम पैदा न हो। यदि बयान से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं अपना खेद व्यक्त करता हूं।’’

सोमवार को जारकीहोली ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि "हिंदू" शब्द फारसी है और इसकी उत्पत्ति भारत में नहीं हुई थी।जारकीहोली ने एक कार्यक्रम में दावा किया था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और उसका बड़ा गंदा अर्थ होता है। उनका बयान सोमवार को वायरल हो जाने के बाद कांग्रेस ने अपनी ओर से उसे खारिज कर दिया। कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसकी निंदा की। 

टॅग्स :कर्नाटककांग्रेसविवाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी और भाजपा 'पीओके' पर बात करने से पहले चीन के मसले पर अपनी स्थिति साफ करें", कांग्रेस के शशि थरूर दागा सवाल

भारतLok Sabha Elections 2024: "देश 'शरिया कानून' से नहीं, बाबा साहेब के 'संविधान' से चलेगा", योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कहा

भारतकर्नाटक के मंत्री ने कहा पीएम मोदी के मैसूर में ठहरने का 80 लाख रुपये का होटल बिल चुकाएगी राज्य सरकार

भारतLok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने क्यों बुलाई 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, एक जून को दिल्ली में मिलेंगे दल, आखिर क्या है प्लान

भारतPrajwal Revanna: सेक्स टेप वायरल, भारत से भागा प्रज्वल रेवन्ना, 31 मई को एसआईटी के सामने होगा पेश

भारत अधिक खबरें

भारतBig Decision Of Modi Government: जनरल मनोज पांडे को 1 महीने का सेवा विस्तार देने के बाद सरकार ने डीआरडीओ चीफ का कार्यकाल बढ़ाया 1 साल

भारतदिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: आज कोलकाता में मेगा रोड शो करेंगे पीएम मोदी, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

भारतराहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाक समर्थन मिलने पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कही जांच की बात

भारतMadhya Pradesh: इंदौर प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर, मुस्लिम समुदाय ने जताया एतराज