Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने क्यों बुलाई 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, एक जून को दिल्ली में मिलेंगे दल, आखिर क्या है प्लान

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 27, 2024 06:21 PM2024-05-27T18:21:57+5:302024-05-27T18:24:38+5:30

Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting: बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे।

Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting Why did Congress call Alliance meeting parties will meet in Delhi June 1, what plan? | Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने क्यों बुलाई 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, एक जून को दिल्ली में मिलेंगे दल, आखिर क्या है प्लान

file photo

HighlightsMallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting: एक जून को अंतिम फेस का मतदान है।Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting:  मतगणना चार जून को होगी। Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting: 6 चरण का मतदान हो गया है।

Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में है। 6 फेस का मतदान हो गया है और एक जून को आखिरी वोटिंग होंगे। 4 जून को मतगणना है। इस बीच 2 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आत्मसमर्पण करेंगे। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दलों ने एक जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है। दलों के नेता लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के साथ-साथ चुनाव परिणाम से पहले अपनी रणनीति बनाने तथा आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक जून को बैठक कर सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी।

आगामी एक जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान होना है। मतगणना चार जून को होगी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे।

विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी यह दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा।

‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद इससे कुल 28 दल जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां राजग में शामिल हो गईं।

Web Title: Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting Why did Congress call Alliance meeting parties will meet in Delhi June 1, what plan?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे