लाइव न्यूज़ :

स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV, 6 सीट के साथ आने वाली एकमात्र कार, बाहर और भीतर से दिखती है ऐसी

By रजनीश | Published: April 22, 2020 5:40 PM

KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर विकल्प के साथ आती है।

Open in App
ठळक मुद्देमहिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट में भी दिए गए हैं।

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी KVU100 NXT को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस नई केयूवी100 NXT कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। कंपनी ने कार को चार वेरिएंट K2+, K4+, K6+ और K8 के साथ बाजार में उतारा है। इस कार का जो शुरुआती मॉडल K2+ है यह सिर्फ 6-सीटर ऑप्शन के साथ आता है जबकि इसके तीन अन्य वेरियंट  5-सीटर और 6-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। महिंद्रा KVU100 NXT में बीएस6 एमिशन पर आधारित 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

महिंद्रा की ये नई एसयूवी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। एक बात कुछ लोगों को निराश कर सकती है खासतौर पर उन लोगों को डीजल इंजन पसंद करने वाले हैं। दरअसल महिंद्रा ने KVU100 NXT के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है। यह कार 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी।

फीचर्समहिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट में भी दिए गए हैं।

मॉडल के हिसाब से कीमत

मॉडलकीमत
K2+5.54 लाख
K4+6.02 लाख
K6+6.53 लाख
K87.16 लाख

महिंद्रा केयूवी100 NXT 8 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इनमें डिजाइनर ग्रे, रेड, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, फेयरी ऑरेंज और पर्ल वाइट रंग शामिल हैं। इनके अलावा इसमें दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन भी दिया गया है जो सिल्वर-ब्लैक और रेड-ब्लैक है।

बता दें कि KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर विकल्प के साथ आती है।

टॅग्स :महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटीएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

क्रिकेटआनंद महिंद्रा सरफराज खान के पिता को उपहार में देना चाहते हैं थार, कारोबारी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा

ज़रा हटकेAsia Cup Final: प्रशंसक ने आनंद महिंद्रा से सिराज को एक एसयूवी गिफ्ट में देने को कहा, उद्योगपति का जवाब हुआ वायरल

कारोबारमारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी 'फ्रोंक्स', कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू, जानें फीचर्स

हॉट व्हील्सटोयोटा की एसयूवी अर्बन क्रूजर में दी जाएगी ली-ऑयन बैटरी, मिलेगा जबरदस्त माइलेज

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें