लंदन, 26 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय मंगलवार को विंडसर कैसल में पहली बार डिजिटल रूप से सामने आईं। पिछले हफ्ते चिकित्सकों द्वारा आराम करने की सलाह देने के बाद पहली बार महारानी डिजिटल तौर पर लोगों से मिलीं।
95 वर्षीय महारानी ने तकनीक की सहायता से सामने आकर रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राजदूत का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें 20 अक्टूबर को ‘‘प्रारंभिक जांच’’ के लिए लंदन के किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में ले जाया गया था।
वह अगले दिन दोपहर में अपने विंडसर कैसल स्थित घर लौट आईं।
महारानी ने उत्तरी आयरलैंड के सृजन के 100 वर्ष पूरे होने पर वहां का अपना दौरा रद्द कर दिया और चिकित्सीय जांच करवाने चली गईं। राजघराने ने कहा कि कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह को उन्होंने ‘‘बेमन’’ से स्वीकार किया।
मामला कोविड-19 से जुड़ा हुआ नहीं था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।