लाइव न्यूज़ :

ब्लिंकन और ऑस्टिन खाड़ी देशों की यात्रा पर

By भाषा | Published: September 05, 2021 7:44 PM

Open in App

वाशिंगटन, पांच सितंबर (एपी) अफगानिस्तान में असफल युद्ध का पश्चिम एशियाई देशों के साथ संबंधों पर पड़ने वाले संभावित असर के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन खाड़ी देशों तथा यूरोप के सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे। ब्लिंकन और लॉयड रविवार को अलग-अलग खाड़ी देशों के लिए रवाना हो रहे हैं। वे क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे। अमेरिका की कोशिश अफगानिस्तान में चरमंपथियों के खतरे को दोबारा उभरने से रोकने की है। इन नेताओं में से कई तालिबान के खिलाफ 20 साल तक चली लड़ाई में वाशिंगटन के साझेदार रहे हैं। माना जा रहा है कि ऑस्टिन और ब्लिंकन की एक साथ हो रही यात्रा खाड़ी में मौजूद साझेदार देशों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश है कि राष्ट्रपति जो बाइडन का अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध को समाप्त करने का फैसला चीन और रूस जैसी अन्य सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है, न कि पश्चिम एशिया के साझेदारों को अकेला छोड़ने के लिए। अमेरिकी सेना की खाड़ी में दशकों से मौजूदगी है और अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेडे़ का मुख्यालय बहरीन में है। बाइडन ने अमेरिकी मौजूदगी को समाप्त करने का संकेत नहीं दिया है लेकिन उन्होंने चीन को पहली सुरक्षा प्राथमिकता करार दिया है और इसके साथ ही रूस से रणनीतिक चुनौती मिलने की बात कही है। ऑस्टिन ने पेंटागन में खाड़ी देशों की यात्रा की घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद के खतरों पर लगातार ध्यान है और ‘‘कहीं भी अमेरिकी लोगों को होने वाले खतरे से निपटने की कोशिश की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमेरिका चीन की ओर से पेश आ रही नयी रणनीतिक चुनौती पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वहीं, ब्लिंकन कतर की यात्रा पर जा रहे हैं। वह जर्मनी में भी रुकेंगे जहां वह अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों से मिलेंगे जिन्हें रामस्टिन एयर बेस पर रखा गया है और जो अमेरिका जाने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान वह 20 देशों के समकक्षों के साथ डिजिटल बैठक में भी हिस्सा लेंगे। ऑस्टिन की योजना अपनी यात्रा कतर को धन्यवाद देने के साथ शुरू करने की है जिसने काबुल से लोगों को निकालने में अमेरिका की मदद की है। बहरीन की यात्रा के दौरान उनकी योजना अमेरिकी मरीन कर्मियों से बात करने की है। रक्षा मंत्री की कुवैत और सऊदी अरब भी जाने की भी योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमणिपुर में हुई जातीय हिंसा को लेकर अमेरिका ने जारी की रिपोर्ट, कहा- व्यापक तौर पर मानवाधिकारों का हुआ हनन

विश्व"क्वाड की वजह से बढ़ा सहयोग...", अमेरिका की भारत के साथ गहरी साझेदारी पर बोले विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

ज़रा हटकेWatch: बाइडेन ने शी जिनपिंग को कहा 'तानाशाह' तो एंटनी ब्लिंकन ने कुछ यूं किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेट्स

भारतIndia-US Dialogue: दिल्ली में आज होगी 'टू प्लस टू' वार्ता, जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के बीच होगी बैठक

विश्वIsrael-Hamas War: एंटनी ब्लिंकन पहुंचे इजरायल, गाजा के आम नागरिकों की रक्षा के लिए करेंगे "ठोस पहल"

विश्व अधिक खबरें

विश्वLGBT: "समलैंगिक लोगों को पादरी बनने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए", पोप फ्रांसिस ने एलजीबीटी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा

विश्वभारतीय छात्रों के लिए तुर्की ने खोले दरवाजे, छात्रवृत्ति की अवधि बढ़ी, इन प्रोग्राम में एनरोलमेंट हुए तो मिलेंगी सुविधा

विश्वकैलिफोर्निया में एंटी हिंदू हेट क्राइम दूसरा सबसे ज्यादा रिपोर्ट किया जाने वाला धार्मिक पूर्वाग्रह, यहूदी विरोधी भावना शीर्ष पर

विश्वPapua New Guinea landslide: 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन, इमारतों और खाद्य उद्यान को बड़ा नुकसान, पापुआ न्यू गिनी में हालात बहुत खराब, राहत और बचाव तेज, देखें वीडियो

विश्वTexas-Oklahoma-Arkansas Tornadoes: दो बच्चों सहित 18 लोगों की मौत, 100 मकान तबाह और बढ़ते तापमान के बीच हजारों लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर, देखें भयावह वीडियो