बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है। घरवालों के बदलते रिश्तों का दौर यहां देखने को मिल रहा है। इस सबसे खुद घरवाले भी कभी कभी परेशान देखे जाते हैं। घरवाले लगातार होस्ट सलमान खान के समझाने के बाद कुछ भी नहीं सुन रहे हैं।
सलमान के बोलने के बाद भी घरवाले आपस में गालियां दे रहे हैं और एक दूसरे की फैमिली पर जा रहे हैं। ऐसे ही बिग बॉस 13 की एक कंटेस्टेंट ने शो खत्म होने के बाद शादी करने का फैसला किया है।
ये प्रतियोगी कोई और नहीं आरती सिंह हैं। बिग बॉस 13 में आरती ने कहा है कि वह हाउस वाइफ बनना चाहती हैं वह बच्चों करके एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहती हैं। दरअसल कलर्स ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें आरती विशाल से अपनी निजी जिंदगी के बातें शेयर करती नजर आ रही हैं।
आरती कहती नजर आ रही हैं कि मुझे अपनी जिंदगी का आनंद लेना है, घर पर रहना है घूमना-फिरना करना है, बच्चे पैदा करने हैं। नाम था, पहले से लोग जानते हैं। मुझे भी जानते हैं कृष्णा (भाई) की वजह से भी जानते हैं।
एक अपनी हाउस लाइफ का तो आनंद लूं। कहीं तो सफल बनूं। जब आप 50 साल के हो तो आप खुद को कह पाओ कि आप मां और अच्छी बीवी बन पाए भले अपने करियर में कुछ नहीं करे तो। इस पर विशाल उनको समझाते हुए कहते हैं कि शादी एक बड़ा फैसला होता है इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि जो होगा अच्छा होगा।
विशाल आरती का मजाक बनाते भी नजर आते हैं। हाल ही में आरती सिंह ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया वह बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं।