लाइव न्यूज़ :

10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 हाईक्वालिटी के स्मार्टफोन, देखें यहां लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 08, 2019 6:54 AM

इन लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है और साथ ही 6G+128GB तक की स्टोरेज है। इन सभी फोन्स को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं। इन फोन्स की खासियतों को देखते हुए इनकी बाजार में बहुत डिमांड है।

Open in App
ठळक मुद्देNokia कंपनी ने लोगों के बजट के मुताबिक डेडिकिटेड गूगल असिस्टेंस बटन के साथ लॉन्च किया हैइन लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है और साथ ही 6G+128GB तक की स्टोरेज है

Top 5 Budget Android Smartphone: इस साल स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियों ने लोगों के बजट को देखते हुए कई सस्ते फोन्स बाजार में उतारे हैं। इन फोन्स की कीमत कंपनियों ने 10 हजार रुपये से नीचे रखी है। जिसमें ग्राहक के लिए अधिकतर फोन्स में हाईक्वालिटी की डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है।

इन लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है और साथ ही 6G+128GB तक की स्टोरेज है। इन सभी फोन्स को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं। इन फोन्स की खासियतों को देखते हुए इनकी बाजार में बहुत डिमांड है।

तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में....

1. Xiaomi Redmi Note 8

शाओमी ने रेडमी नोट 8 को 9,999 रुपये में बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें  6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 6 जीबी रोम और 128 रैम की स्टोरेज  दी गई है। फोन की पावर बढ़ाने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसेर भी दिया गया है। इसमें आपको 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ इस फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर भी है। इसके अलावा  2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।

2. Realme 5s

रियलमी के स्मार्टफोन आजकल बहुत से लोग खरीद रहे हैं। इस फोन को 9,999 की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का हाईक्वालिटी बैक कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ इसमें आपको 5,000 एमएएच की 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। फोन में 4GB की रोम और 64GB रैम  स्टोरेज ऑप्शन है।

3. Vivo U10

वीवो यू10 स्मार्टफोन में आपको वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ मिलता है। फोन में 6.35 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का वाइट एंगल सेंसर दिया जाता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। इसमें भी 18W पावर का चार्जिंग का फीचर है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर और  5,000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी दी गई है।

4. Nokia 4.2

नोकिया 4.2 स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया गया है जो कि एक बेहतरीन फोन है। जिसे कंपनी ने लोगों के बजट के मुताबिक डेडिकिटेड गूगल असिस्टेंस बटन के साथ लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इसमें  5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन  439 चिपसेट प्रोसेसर है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी कैमरी सेंसर आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है। इस नोकिया कंपनी के फोन में आपको 3,000 एमएएच की फास्ट चार्जिंग बैटरी दी जाती है।

5. Samsung Galaxy M30

स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसमें 13 मेगापिक्लस का प्राइमरी सेंसर और  5-5 मेगापिक्सल के दो कैमरे भी है। इस फोन नें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है।

टॅग्स :एंड्राइड स्मार्टफोनस्मार्टफोनमोबाइलसैमसंग गैलेक्सीशाओमीरेड्मी बजट फ़ोनवीवो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRealme के इस फोन का जलवा, मिनटों में बिके 1 लाख से ज्यादा फोन

कारोबारफोन लेने का बना ले रहें प्लान, तो अभी करें बुक, वरना जून के बाद बढ़ जाएगी कीमत, जानें यहां..

क्रिकेटTATA-IPL Title Sponsorship: बीसीसीआई पोटली में रुपये ही रुपये!, हर सीजन इतना करोड़ देगा टाटा, इस कंपनी को दी मात, जानें डील की राशि और कब तक

कारोबारआपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक? मिनटों में ऐसे लगाएं पता

टेकमेनियाकेंद्र ने सैमसंग गैलेक्सी फोन यूजर्स के लिए हाई रिस्क चेतावनी जारी की, जानिए क्यों

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाSnapchat down problem: स्नैपचैट हुआ डाउन, फोटो अपलोड करने में आई समस्या, सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रिया

टेकमेनियाब्लॉग: असुरक्षित इंटरनेट से जुड़े खतरों की बढ़ती चुनौतियां

टेकमेनिया2024 में लॉन्च होंगे एप्पल के कई नए उत्पाद, आईफोन-16, विजन प्रो, एप्पल वॉच एक्स और नया आईपैड आएंगे बाजार में

टेकमेनियाTRAI Monthly Customer Figures: वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं, 20.44 ग्राहक ने छोड़ दिया साथ, जानें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का हाल

टेकमेनिया2023 में व्हाट्सएप ने भारत में सात करोड़ से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया, ये थे कारण