Snapchat down problem: स्नैपचैट हुआ डाउन, फोटो अपलोड करने में आई समस्या, सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रिया

By धीरज मिश्रा | Published: February 9, 2024 02:25 PM2024-02-09T14:25:48+5:302024-02-09T14:45:16+5:30

Snapchat down problem: स्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले यूजरों के लिए सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो गई जब स्नैपचैट का सर्वर डाउन हो गया।

Snapchat down problem in uploading photos reactions are coming on social media | Snapchat down problem: स्नैपचैट हुआ डाउन, फोटो अपलोड करने में आई समस्या, सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रिया

फाइल फोटो

Highlightsस्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले यूजरों को आई समस्या सोशल मीडिया पर स्नैपचैट को लेकर आ रही हैं प्रतिक्रिया यूजर न ही फोटो अपलोड कर सके और न ही इस एप का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों को फोटो या संदेश भेज सके

Snapchat down problem: स्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले यूजरों के लिए सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो गई जब स्नैपचैट का सर्वर डाउन हो गया।

स्नैपचैट इस्तेमाल करने वाले यूजर न ही फोटो अपलोड कर सके और न ही इस एप का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों को फोटो या संदेश भेज सके। देखिए, सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया आ रही हैं।

बताते चले कि स्नैपचैट डाउन होने के कारण सिर्फ भारत के यूजरों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बल्कि, स्नैपचैट डाउन होने से दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में लाखों यूजर इससे प्रभावित हुए हैं।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शुक्रवार को दुनिया के अलग अलग 1900 हिस्सों में यूजरों ने बताया है कि उन्हें स्नैपचैट चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, भारत में दोपहर 12 बजे के बाद के करीब यह समस्या पैदा हुई है।

सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।फिलहाल स्नैपचैट को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्या हो रही हैं समस्याएं

स्नैपचैट डाउन होने की वजह से यूजरों को दूसरों को संदेश भेजने में काफी दिक्कतें आई हैं। यूजर न ही पोस्ट कर पा रहे हैं और न ही मीडिया फाइल्ड देख पा रहे हैं। वहीं कुछ यूजरों का कहना है कि उनका एकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गया है।

मालूम हो कि स्नैपचैट डाउन होने की समस्या यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले इसी साल में स्नैपचैट डाउन हुआ था।

स्नैपचैट के फायदे क्या हैं

स्नैपचैट आमतौर पर सभी के मोबाइल फोन में होता है। इस एप को फोटो, वीडियो के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यूजर इस एप का इस्तेमाल एक दूसरे के साथ घंटो चैट करने के लिए करते हैं।

इस एप में खास बात यह है कि यहां आपको चैट रद्द करने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक दूसरे के साथ चैट अपने आप डिलीट हो जाती है। यह सब इस एप के माध्यम से हो जाता है। इस एप को अब तक प्ले स्टोर से एक बिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 

Web Title: Snapchat down problem in uploading photos reactions are coming on social media

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे