Realme 12 pro series record breaking sale 1-5 lakh unit sold check price and specification
Realme के इस फोन का जलवा, मिनटों में बिके 1 लाख से ज्यादा फोन By संदीप दाहिमा | Published: February 15, 2024 02:36 PM2024-02-15T14:36:37+5:302024-02-15T14:36:37+5:30Next Next अगर आप किसी शानदार फोन की तलाश में हैं तो आप रियलमी 12 प्रो सीरीज़ देख सकते हैं। हाल ही में रियलमी ने अपने सीरीज की सेल निकाली थी, सेल में रियलमी के डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई है। हम बात कर रहे हैं Realme 12 Pro फोन की जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इसकी खासियत है इसका टेलीफोटो और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, प्राइमेरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 लेंस। इसमें OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 4x डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट है और साथ ही 32 मेगापिक्सल का लेंस है।टॅग्स :रियलमीमोबाइलएंड्रॉयडRealmemobileAndroidशेअर :