लाइव न्यूज़ :

3000 रुपये से कम में मिल रहा है ये 4G VOLTE स्मार्टफोन, दमदार बैटरी से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 05, 2018 6:07 PM

इन स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपये से भी कम है जिनमें बढ़िया कैमरा और बैटरी लाइफ है।

Open in App

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 4G VOLTE स्मार्टफोन की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। 4G VOLTE स्मार्टफोन में आप हाई  इंटरनेट स्पीड, बेहतरीन नेटवर्क कॉलिंग, बढ़िया गेम सर्विस, 3D टेलीविजन और HD मोबाइल टीवी की सुविधाएं उठा सकते हैं। बाजार में सभी कीमतों वाले स्मार्टफोन्स में 4G वोल्ट की सुविधा मौजूद होती है। ऐसे में यूजर्स के लिए एक बेहतर स्मार्टफोन चुनना मुश्किल काम हो जाता है।

अगर आप भी एक सस्ते 4G VOLTE स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट देने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपये से भी कम है जिनमें बढ़िया कैमरा और बैटरी लाइफ है।

माइक्रोमैक्स भारत 1कीमत : 2300 रुपये

फोन में 2.4 इंच(320 x 240 पिक्सेल) QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.1 GHz ड्यूल कोर क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म (MSM8905) के साथ ऐड्रिनो 304 GPU के साथ आता है। फोन में 512 GB रैम दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE GPS, USB 2.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 2000 एमएएच बैटरी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:  499 रुपये की कीमत में आने वाले इन फीचर फोन्स में चला सकते हैं Whatsapp और Facebook

कार्बन A40कीमत : 2899 रुपये

फोन में 4 इंच (800 X 480 पिक्सेल) WVGA टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। कार्बन का यह फोन 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज दी है। स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कार्बन A40 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए एलइडी फ़्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 4G VOLTE को सपोर्ट करता है। फोन में 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इंटेक्स एक्वा 4G मिनीकीमत : 2995 रुपये

फोन में 4 इंच WVGA आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 GHz MTK6737M क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 512 MB रैम और 4 GB स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए (VGA) फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE और ब्लूटूथ/एफएम जैसे फीचर्स मौजूद है। फोन में पावर देने के लिए 1450 एमएएच बैटरी दी गई है।

इंटेक्स एक्वा A4कीमत : 2949 रुपये

इंटेक्स एक्वा A4 में 4 इंच WVGA (480 X 800 पिक्सेल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप 64 GB तक बढ़ा सकते हैं। यह एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। जैसा कि पहले ही बताया गया है यह फोन 4 G VOLTE को सपोर्ट करता है। पावर देने के लिए 1750 एमएएच बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: 3GB रैम और हाई फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम

इंटेक्स क्लाउड C1कीमत : 2899 रुपये

फोन में 4 इंच WVGA डिस्प्ले दिया है। फोन 1.3 GHz क्वाड कोर SC9832 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज दी गई है जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 4 VOLTE, वाईफाई, एफएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में पावर देने के लिए 1750 एमएएच बैटरी दी गई है।

टॅग्स :स्मार्टफोन4जी नेटवर्कमाइक्रोमैक्सइंटेक्सकार्बनमोबाइलइंडियाटेक न्यूज़टेक्नोलॉजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha elections 2024: बिना निवास प्रमाण के बेघर व्यक्ति कैसे करें मतदान? यहां जानिए वोटर लिस्ट में पंजीकरण की प्रक्रिया

कारोबारSim Card New Rules: सिम कार्ड 1 जुलाई से ग्राहकों के लिए पोर्ट कराना होगा मुश्किल, TRAI के नए दिशानिर्देश जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर

भारतब्लॉग: गौरैया के विलुप्त होते जाने की त्रासदी चिंताजनक

भारतब्लॉग: दुनिया के सबसे झगड़ालू पड़ोसी से कैसे निपटें?

भारतब्लॉग: राज्यपालों और राज्य सरकारों के बीच बढ़ता टकराव चिंताजनक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाCyber attack in India: साइबर हमला और डेटा सेंध सबसे प्रमुख जोखिम, 2021 में 7वें पर रखा गया, 61 देश में सर्वे

टेकमेनियाLok Sabha Elections 2024: गूगल लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को देगा 'हाई क्वालिटी इन्फोर्मेशन', जानें विवरण

टेकमेनियाभारतीय वर्क स्पेस इंटीरियर के क्षेत्र में तेजी से आगे, गुणवत्ता मानक को बढ़ने पर जोर

टेकमेनियाGoogle AI tool: गूगल एआई टूल पर सवाल!, कई प्रावधानों के साथ आईटी नियमों का उल्लंघन, जानें क्या है माजरा

टेकमेनियाArtificial Intelligence AI: एआई नियम पर मसौदा जून-जुलाई तक, जानें क्या-क्या किया गया है शामिल, पढ़िए