3GB रैम और हाई फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 23, 2018 01:35 PM2018-01-23T13:35:02+5:302018-01-23T14:45:47+5:30

ये स्मार्टफोन्स 3 जीबी तक के रैम के साथ 8000 रुपये की कीमत में आते हैं।

best smartphones under 8000 rs with 3gb ram | 3GB रैम और हाई फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम

3GB रैम और हाई फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम

मौजूदा समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने भर के लिए नहीं रह गया है। बल्कि फोन के जरिए आप अपने सभी जरूरी काम को आसानी से निपटा सकते हैं। आज के स्मार्टफोन में यूजर्स सबसे ज्यादा रैम और उसके प्रोसेसर को देखते हैं। ऐसे में हम एक अच्छे प्रोसेसर और ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन लेने से पहले उसकी कीमत के बारे में सोचते हैं। लेकिन हम आज आपको उन स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो अच्छे फीचर्स के साथ कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन्स 3 जीबी तक के रैम के साथ 8000 रुपये की कीमत में आते हैं।

आइये डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर

Xiaomi Redmi 5A
कीमत- 6,999 रुपये

रेडमी 5A के 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन में 3 जीबी का रैम है और इसका प्रोसेसर एंड्रीनो 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 पर रन करता है। डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस 720 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2 और 3जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। डिवाइस ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार पूरा चार्ज करने पर फोन 8 दिनों तक चल सकता है।

इसे भी पढ़ेंः साल 2018 में ये दमदार स्मार्टफोन्स देंगे दस्तक, देखें पूरी लिस्ट

Yu Yunique 2
कीमत- 6,999 रुपये

यू यूनिक 2 स्मार्टफोन की बाजार में 6,999 रुपये कीमत है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। फोन का प्रोसेसर 1.3 गीगीहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 और 2 जीबी रैम पर रन करता है। यू यूनिक 2 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोन 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ भी मौजूद है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यू यूनिक 2 स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी सपोर्ट करता है।

Panasonic P55 Max
कीमत- 7,999 रुपये

फोन में 5.5 इंच का 720 पिक्सल आईपीएस एचडी डिस्प्ले है। फोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसका प्रोसेसर 1.25 GHz क्वाड कोर पर रन करता है। फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। पैनासोनिक पी55 मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि इसके फ्रंट कैमरे में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में लो लाइट फोटो और वीडियो क्वालिटी से कम रौशनी में भी अच्छी रिकॉर्डिंग होती है।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय मार्केट में इन 10 चीनी मोबाइल कंपनियों की बोलती है तूती

ये स्मार्टफोन्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध हैं।

Web Title: best smartphones under 8000 rs with 3gb ram

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे