Sim Card New Rules: सिम कार्ड 1 जुलाई से ग्राहकों के लिए पोर्ट कराना होगा मुश्किल, TRAI के नए दिशानिर्देश जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Published: March 20, 2024 11:15 AM2024-03-20T11:15:27+5:302024-03-20T11:56:28+5:30

Sim Card New Rules: ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने मोबाइल सिम कार्ड को लेकर बार-बार पोर्ट कराने पर अब नए नियम बनाने जा रही है।

It will difficult for customers to port SIM cards from July 1 TRAI issues new guidelines | Sim Card New Rules: सिम कार्ड 1 जुलाई से ग्राहकों के लिए पोर्ट कराना होगा मुश्किल, TRAI के नए दिशानिर्देश जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो

Highlightsट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने सिम कार्ड पोर्ट कराने पर नए नियम बनाएअब 1 जुलाई से ये नियम हो जाएंगे लागूइसलिए अब इतनी जल्द पोर्ट नहीं हो पाएगा मोबाइल

नई दिल्ली:ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने मोबाइल सिम कार्ड को लेकर बार-बार पोर्ट कराने पर अब नए नियम बनाने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह के पोर्ट कराने से क्राइम और तरह-तरह गलत इस्तेमाल को रोकना के लिए ये बड़ा कदम ट्राई ने उठाया है। 

क्या है नए नियम?
अब यदि आपका फोन खो जाएं या चोरी हो जाता है और आप इस बीच नया सिम खरीद लेते हैं, तो आपको अगले 7 दिन नए टेलीकॉम ऑपरेटर से पुराने पर जाने में इंतजार करना होगा। यदि इस बीच आप करते भी हैं तो कुछ नहीं होगा। इसलिए 7 दिन के बाद ही कुछ अगला कदम उठाएं और तभी जाकर आपको फायदा मिलेगा। 

सिम कार्ड को लेकर ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल में एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया। ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है। इस अपडेट के लागू होने से नए सिम कार्ड लेने पर अगले 7 दिन का इंतजार करना होगा। फिर कहीं जाकर आप वापस पुराने नेटवर्क ऑपरेटर की सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।  

अभी सिम कार्ड के नए नियम लाने के पीछे की वजह मानी जा रही है कि बड़े स्कैम को रोका जा सके। ट्राई की ओर स कहा गया है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी और सिम रिप्लेसमेंट का लगातार गलत उपयोग हो रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इन सुविधाओं को लेकर स्कैमर्स तेजी से एक्टिव हो रहा है और इस कारण देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ रही है।

Web Title: It will difficult for customers to port SIM cards from July 1 TRAI issues new guidelines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे