499 रुपये की कीमत में आने वाले इन फीचर फोन्स में चला सकते हैं Whatsapp और Facebook

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 29, 2018 04:59 PM2018-01-29T16:59:07+5:302018-01-29T17:13:14+5:30

हम आपके लिए 499 रुपये से शुरू होने वाले कुछ फीचर फोन की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 feature phones suport whatsapp and facebook app price start at 499 rs  | 499 रुपये की कीमत में आने वाले इन फीचर फोन्स में चला सकते हैं Whatsapp और Facebook

499 रुपये की कीमत में आने वाले इन फीचर फोन्स में चला सकते हैं Whatsapp और Facebook

साल 2017 में 31 दिसंबर के बाद से कई स्मार्टफोन्स और मोबाइल में व्हाट्सऐप ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। व्हाट्सऐप की ओर जानकारी दी गई कि कुछ हैंडसेट जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं उनमें व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, ब्लैकबेरी और नोकिया के कुछ हैंडसेट भी शामिल हैं।

वहीं, देश में स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की तादाद भी ज्यादा है। इसके साथ ही मोबाइल कंपनियां यूजर्स की डिमांड को देखते हुए फीचर फोन भी पेश कर रही हैं।

अगर आप भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और उस पर व्हाट्सऐप चलाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए 499 रुपये से शुरू होने वाले कुछ फीचर फोन की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिस्ट में नोकिया, माइक्रोमैक्स से लेकर हाल ही में लॉन्च हुआ जियोफोन फोन भी शामिल है। 

Callbar C63 Bold 310 Dual SIM, कीमत- 499 रुपये

1.77 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला Callbar का यह फीचर फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस फोन में 1050 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिमकार्ड स्लॉट के साथ आता है। इस फोन के बैक साइड में VGA डिजिटल कैमरा दिया है। इसके अलावा इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शन और कुछ प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं, जिनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, स्काइप और गूगल शामिल है। यह फोन अंग्रेजी के अलावा हिंदी, पंजाबी और गुजराती भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।

JioPhone, कीमत- 1,500 रुपये

रिलायंस जियो ने पिछले साल 4जी वोल्ट सपोर्ट के साथ अपना फीचर फोन जियोफोन लॉन्च किया था। इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले दी गई है। फोन 512 MB रैम, 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, 4G वोल्ट सपोर्ट, VoWiFi सपोर्ट के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1 LE, जीपीएस, व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप का सपोर्ट दिया गया है। जियो फोन KAI OS ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें Firefox ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है। कैमरे की बात करें, तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA सपोर्ट के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः Airtel और Jio को टक्कर देगा Idea का यह प्लान, अनलिमिटेड कॉल और डाटा का मिलेगा फायदा

Intex Turbo Plus 4G, कीमत- 1,999 रुपये

इंटेक्स के इस फोन में 320 x 240 पिक्सल के साथ 2.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर, 512 MB रैम, 4GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में KaiOS मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम दिया है। कैमरे की बात करें, तो इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए सपोर्ट के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है। फीचर फोन की तरह इस फोन में टॉर्च लाइट दी गई है। ये फोन 4G VoLTE और व्हाट्सऐप सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है।

Micromax Bharat 1, कीमत- 2,280 रुपये

माइक्रोमैक्स कंपनी के फीचर फोन Micromax Bharat 1 फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 2.4-इंच की 320 x 240 पिक्सल के साथ QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.1GHz ड्यूल कोर क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म (MSM8905) एड्रेनो 304 जीपीयू के साथ दिया गया है। यह फोन 512 MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इंटनरल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3MP वीजीए फ्रंट कैमरा दिया है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G वोल्ट, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE, जीपीएस, यूएसबी 2.0 और वॉट्सएप के साथ अन्य ऐप के लिए भी सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Nokia 10 में मौजूद होंगे 5 कैमरे, साथ में होंगे ये फीचर्स भी

Nokia 216, कीमत- 2,460 रुपये

अगर बजट में नोकिया का फीचर फोन खरीदना चाहते हैं, तो नोकिया 216 बेस्ट ऑप्शन है। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 230 x 320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 0.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है। फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इस फोन में 16 MB रैम है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन (2G+2G) ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इस फोन में 1020mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। ये फोन वॉट्सएप और अन्य ऐप के सपोर्ट के साथ आता है।

फीचर फोन के जैसी दमदार बैटरी और क्लियर वॉयस क्वालिटी के साथ स्मार्टफोन की तरह चैटिंग का फायदा  उठा सकते हैं इन फोन्स में।

Web Title: 5 feature phones suport whatsapp and facebook app price start at 499 rs 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे