लाइव न्यूज़ :

तीन तलाक कुप्रथा को खत्म कर ‘समाज सुधारक’ के रूप में भी उभरे प्रधानमंत्री मोदी: BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By भाषा | Published: July 31, 2020 8:48 PM

शहनवाज हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज पर तीन तालाक कानून का कितना प्रभाव हुआ, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि आज मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री को ‘‘मोदी भाईजान’’ कह कर बुलाने लगी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशहनवाज हुसैन ने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का जो अवसर दिया है। शहनवाज हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की पहचान एक सफल प्रधान सेवक के तौर पर ही नही बल्कि पूरी दुनिया में 20 वीं सदी के एक समाज सुधारक के रूप में भी हुई है।शहनवाज हुसैन ने कहा कि समाज में सम्मान और समानता के हक से वंचित रखी गईं महिलाएं आज सम्मान से सिर उठा कर बराबरी के साथ जी रही हैं।

नयी दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘तलाक ए बिद्दत’’ की कुप्रथा को समाप्त करने के बाद जो परिणाम आए हैं उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान एक बड़े ‘‘समाज सुधारक’’ के रूप में भी हुई है।

मुस्लिम महिलाएं (शादी पर अधिकारों के संरक्षण) अधिनियम 2019 की पहली वर्षगांठ पर पीटीआई-भाषा से बातचीत में हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज पर इस कानून का कितना प्रभाव हुआ, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि आज मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री को ‘‘मोदी भाईजान’’ कह कर बुलाने लगी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का जो अवसर दिया है उससे नरेंद्र मोदी जी की पहचान सिर्फ एक सफल प्रधान सेवक के तौर पर ही नही बल्कि भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में 20 वीं सदी के एक समाज सुधारक के रूप में भी हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम महिलाएं आज उन्हें इस सम्मान के बदले अपने बड़े भाई की हैसियत दे रही हैं और उन्हें 'मोदी भाई जान' के नाम से पुकारती हैं।’’ हुसैन ने कहा कि तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार मिला। इसके लागू होने के बाद तीन तलाक के मामलों में 82 फीसद तक कमी आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज इस कुप्रथा को रोकने के लिए बने कानून को एक साल पूरा हो रहा है। मुस्लिम महिलाएं, जो शाह बानो से लेकर शायरा बानो तक, दशकों तक तीन तलाक का दंश झेलती रहीं और समाज में सम्मान और समानता के हक से वंचित रखी गईं, वो आज सम्मान से सिर उठा कर बराबरी के साथ जी रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस कानून की वजह से तलाक ए बिद्दत के मामलों में 82 फीसदी की कमी तो आई ही है, सबसे बड़ी बात है कि इसकी वजह से आज मुस्लिम बहनें समाज में सभी वर्ग की महिलाओं की तरह सम्मान से जी रही हैं और कंधे से कंधा मिलाकर अपनी तरक्की की नई इबारत लिख रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन मुस्लिम महिलाओं के लिए जश्ने आज़ादी के दिन की तरह ही पाक दिन है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तमाम इस्लामिक देशों जैसे मिस्र, सूडान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इराक, सीरिया, मलेशिया व दुनिया के बाकी देशों में भी तलाक ए बिद्दत पहले से गैर कानूनी था लेकिन भारत में मुस्लिम धर्म गुरुओं और धार्मिक संगठनों ने इस कुप्रथा को खुद से खत्म करने का प्रयास नही किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कर दिया होता तो सरकार का इसमें दखल देने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन जब ये नही हुआ तब प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से जो मुस्लिम बहनों को सम्मान के साथ जीने का हक़ देने का वायदा किया था उसे एक साल के भीतर पूरा किया।’’

उन्होंने कहा कि इस वजह से मुस्लिम समाज की महिलाएं नरेंद्र मोदी जी को नए युग का ‘‘समाज सुधारक’’ मानती हैं। मुस्लिम महिला (विवाह के अधिकारों का संरक्षण) कानून में मुस्लिम पुरुषों द्वारा तीन तलाक दिये जाने का निषेध किया गया है। कानून का उल्लंघन होने की स्थिति में तीन वर्ष तक की जेल का प्रावधान है। 

टॅग्स :तीन तलाकभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Politics News: जिस तरह सूरज का उगना तय वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय..., भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

भारत'4 जून के बाद इंडी अलायंस टूट के बिखर जाएगा खटाखट खटाखट', पीएम मोदी ने राहुल गांधी की वायरल स्पीच पर कसा तंज

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

राजनीति अधिक खबरें

भारतPM Modi Nomination: इतने बजे नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, जानिए समय चुनने के पीछे का महत्व

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: जानिए कौन हैं रमेश अवस्थी, 1990 से राजनीति में जुड़े....

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: कानपुर में सीएम योगी की ललकार, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार, अवस्थी को जिताएं

राजनीतिKanpur LS polls 2024: अक्षरा और मोनालिसा के रोड शो  में उमड़ा जनसैलाब, क्या टूटेगा जीत का रिकार्ड, अवस्थी रचेंगे इतिहास

राजनीतिKanpur LS polls 2024: रोडशो, जयकार और फूलों से स्वागत, पीएम मोदी ने कानपुर में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में किया रोड शो