लाइव न्यूज़ :

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख एमएम नरवणे, हालात का जायजा लिया

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 23, 2020 6:45 PM

Open in App
1 / 8
सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में ऊंचाई पर स्थित विभिन्न अग्रिम चौकियों का दौरा किया और गत सात महीने से इलाके में चीन के साथ जारी गतिरोध के मद्देनजर भारत की सैन्य तैयारियों की समीक्षा की। सेना के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
2 / 8
सेना ने बताया कि जनरल नरवणे ने रेचिन ला सहित अग्रिम चौकियों का दौरा किया और लद्दाख से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के हालात का स्वयं आंकलन किया। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख के विभिन्न पर्वतीय ठिकानों जहां पर तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे है, करीब 50 हजार जवानों को लड़ाई की स्थिति के लिए तैयार अवस्था में तैनात किया गया है।
3 / 8
चीन ने भी इतनी ही संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती इन इलाकों में की है। लेह स्थित 14वीं कोर कमान जिसे आमतौर पर ‘फायर ऐंड फरी’ कोर भी कहा जाता है के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने सेनाध्यक्ष को पूर्वी लद्दाख के हालात और विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी वाले इलाके के जमीनी हालात की समीक्षा करने के उद्देश्य से जनरल नरवणे एक दिन के दौरे पर सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर लद्दाख पहुंचे।
4 / 8
सेना ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ थलसेना अध्यक्ष जनरल नरवणे ने रेचिन ला सहित फायर ऐंड फरी कोर के अधिकार क्षेत्र वाले अग्रिम इलाके का दौरा किया और स्वयं एलएसी के हालात का आकलन किया। उन्हें फायर ऐंड फरी कोर के कमांडर और अन्य स्थानीय कमांडरों ने हमारी सैन्य तैयारी से अवगत कराया।’’
5 / 8
सेना के मुताबिक जनरल नरवणे ने अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों से संवाद किया और इसी जोश और जज्बे के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। सेना प्रमुख ने क्रिसमस करीब होने के मद्देनजर मिठाई और केक बांटे। उल्लेखनीय है कि करीब साढ़े तीन महीने पहले भारतीय सैनिक पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के दक्षिण किनारे पर रणनीतिक रूप से अहम मुखपरी, रेचिन ला और मगर हिल इलाके के कई ऊंचाई वाले स्थानों पर काबिज हो गए थे।
6 / 8
भारतीय सेना ने यह कार्रवाई 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा उन्हें धमकाने की कोशिश करने के बाद की। सेना ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जनरल एमएम नरवणे ने रेचिन ला स्थित अग्रिम चौकियों पर सैनिकों के रहने के लिए अधुनिक निवास का दौरा किया। उन्होंने एलएसी पर जवानों को रहने के लिए आरामदायक सुविधा स्थापित करने के कदम की प्रशंसा की।’’
7 / 8
सेना ने बताया कि सेनाध्यक्ष ने अग्रिम ठिकाने तारा का भी दौरा किया और स्थानीय कमांडर एवं जवानों से बातचीत की। सेना के मुताबिक उन्होंने उनके उच्च मनोबल और सैन्य तैयारी की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि पांच मई को पेंगोंग झील इलाके में भारतीय सेना और पीएलए के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद सैन्य गतिरोध पैदा हो गया।
8 / 8
इसी तरह की झड़प उत्तरी सिक्किम में भी नौ मई को हुई। पिछले हफ्ते चीन और भारत के बीच एक और दौर की राजनयिक स्तर पर वार्ता हुई और इस दौरान पूर्वी लद्दाख में एलएसी के करीब तनाव वाले सभी क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे ले जाने की प्रक्रिया ‘यथाशीघ्र’ पूरी करने पर सहमति बनी। 
टॅग्स :भारतीय सेनाजम्मू कश्मीरलद्दाखमनोज मुकुंद नरवणेचीनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारचीन से बड़े निवेशकों का हो रहा मोह भंग, अगले 1 दशक में भारत में ये कंपनियां होंगी बड़ी इनवेस्टर

भारतCold Wave: कश्मीर में शीतलहर जारी, शून्य से नीचे 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पहलगाम सर्वाधिक ठंडा रहा

विश्वपाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 जवान मारे गए, ढाई घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई

विश्वपाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद का नया पैंतरा, आम चुनाव लड़ने के लिए नयी पार्टी और चेहरों के साथ सामने आया

अन्य खेलDavis Cup: युकी भांबरी और साकेत माइनेनी जीते, भारत ने विश्व ग्रुप एक में जगह बनाई, पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 की विजयी बढ़त ली

भारत अधिक खबरें

भारतAmit Shah Exclusive Interview: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 'अब दंड की जगह मिलेगा न्याय, फैसलों में पीड़ित की भी होगी सहमति'

भारतCracker Fire: MP-पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग,6 की मौत, 60 घायल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2023: प्रतिष्ठित ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कार समारोह आज, इन सांसदों को किया जाएगा पुरस्कृत

भारतकर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा- 'कर्नाटक को 15वें वित्त आयोग के तहत 1.87 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है'

भारतAmit Shah Exclusive Interview: नए कानूनों को लेकर गृहमंत्री ने कहा, 'तारीख पे तारीख नहीं, समय पर न्याय होगा'